22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक-ट्रक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत

patna news: फ़तुहा. सोनारू मोड़ से आगे यदुवंशनगर बाइपास रोड पर एक उत्सव हाल के समीप रविवार की देर रात्रि बाइक सवार की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी .

फ़तुहा. सोनारू मोड़ से आगे यदुवंशनगर बाइपास रोड पर एक उत्सव हाल के समीप रविवार की देर रात्रि बाइक सवार की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी . बाइक सहित ट्रक के नीचे चला गया और गंभीर रूप जख्मी हो गया. पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला फ़तुहा सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां से डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक बबलू यादव उर्फ धूरी यादव मिर्जापुर नोहटा का रहने वाला है.

दुर्घटना में बाइक सवार युवक के दोनों पैर हुए फ्रैक्चर

दनियावां. रविवार शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक हाइवा ट्रक के चपेट में आने से दनियावां बाजार में गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दनियावां पुलिस ने घायल युवक को दनियावां पीएचसी में भर्ती कराया. युवक के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गये थे. जिसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच भेज दिया. घायल युवक नालंदा जिला के थरथरी थाना क्षेत्र निवासी अमित कुमार बताया जाता है. जो बाइक से दनियावां बाजार होते हुए अपने रिश्तेदार के यहां नायिका रोड की ओर जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel