24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के IGIMS में बाईप्लेन कैथलैब आज से चालू, ब्रेन हैमरेज मरीजों के लिए ICU में बढ़ाये गये बेड

IGIMS: बिहार में हार्ट अटैक और ब्रेन हैमरेज के मरीजों की संख्या में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है. कम उम्र के लोग भी हार्ट अटैक से मौत के शिकार हो रहे हैं. ऐसे में आईजीआईएमएस में शुरू हुई यह नई व्यवस्था मरीजों के लिए वरदान साबित होगा.

IGIMS: पटना. बिहार में ठंड बढ़ने के साथ ही हार्ट अटैक और ब्रैन हैमरेज के मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर अलर्ट मोड में है. राजधानी के प्रमुख अस्पतालों में परिस्थिति के अनुसार बेड बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. आईजीआईएमएस में मरीजों के लिए आईसीयू बेड की संख्या और बढ़ेगी. अब यह संख्या 122 हो जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को इमरजेंसी की विस्तारित शाखा और हृदय रोग विभाग में बाईप्लेन कैथलैब का लोकार्पण किया. इस संस्थान में अब हार्ट अटैक और ब्रैन हैमरेज के मरीजों के इलाज की सुविधाएं काफी बढ़ जाएंगी. इस संस्थान में मरीजों को कम खर्च में इलाज की सुविधा मिल सकेगी.

आईसीयू वार्ड में बेड की संख्या हुई 122

संस्थान के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि इमरजेंसी के ऊपरी तल्ले पर आईसीयू वार्ड बनाया गया है. अब 26 बेड के नए आईसीयू वार्ड बनने से यह संख्या 122 हो जाएगी. संस्थान के हृदय रोग विभाग में लगी नई बाईप्लेन कैथलैब मशीन से हार्ट अटैक और ब्रेन हैमरेज के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. हृदयरोग विभाग के अध्यक्ष प्रो. डॉ. रवि विष्णु प्रसाद ने बताया कि बिहार-झारखंड के किसी भी अस्पताल में यह पहली मशीन है. नई बाई प्लेन मशीन से दिल और दिमाग के नसों की ना सिर्फ एंजियोग्राफी की जा सकेगी, बल्कि सिकुड़ी धमनियों और नसों को भी फैलाया जा सकेगा.

बिहार-झारखंड के मरीजों को मिलेगा लाभ

आईजीआईएमएस के डॉक्टरों ने बताया कि बाई प्लेन कैथलैब के कई फायदे हैं. यह बहुत तेज गति से हृदय और ब्रेन से जुड़ी धमनियों की बीमारियों की पहचान और एकीकृत इलाज करने में सक्षम है. कम रेडिएशन होने के कारण यह मरीजों के लिए सुरक्षित है और एक ही मशीन से अलग-अलग उपचार की सुविधा होने से मरीजों के लिए कम लागत में इलाज की सुविधा हो सकती है. बिहार में हार्ट अटैक और ब्रेन हैमरेज के मरीजों की संख्या में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है. कम उम्र के लोग भी हार्ट अटैक से मौत के शिकार हो रहे हैं. ऐसे में आईजीआईएमएस में शुरू हुई यह नई व्यवस्था मरीजों के लिए वरदान साबित होगा.

Also Read: बिहार में अब स्किल यूनिवर्सिटी खोलने की तैयारी, श्रम संसाधन विभाग बना रहा प्लान

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel