24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bird Flu in Bihar: बिहार में बर्ड फ्लू से हड़कंप, कोलकाता के लैब में सैंपल जांच के बाद हुई पुष्टि

Bird Flu in Bihar: बर्ड फ्लू एक संक्रामक वायरल बीमारी है, जो पक्षियों से मनुष्यों में फैल सकती है. इसलिए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. इससे बचने के लिए मृत या बीमार पक्षियों से दूर रहने को कहा गया है और किसी भी संदिग्ध मामले की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को देने को कहा गया है.

Bird Flu in Bihar: पटना. बिहार के जहानाबाद जिले में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लुएंजा) की पुष्टि से हड़कंप मच गया है. 18 फरवरी को पुलिस लाइन परिसर में दर्जनों कौवों की अचानक मौत हुई थी, जिनके नमूनों की जांच कोलकाता स्थित आरडीडीएल संस्थान में की गई. कोलकाता की लैब में सैंपल जांच में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस रिपोर्ट के आने के बाद पशुपालन विभाग ने 3 किलोमीटर के दायरे में स्थित पोल्ट्री फार्मों से नमूने एकत्रित करने की प्रक्रिया शुरू की है, जिन्हें आगे की जांच के लिए पटना भेजा जाएगा. साथ ही, प्रभावित क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइट केमिकल का उपयोग करके फॉगिंग की जा रही है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

पुष्टि के बाद स्थानीय लोग सहमे

कौओं में संक्रमण की वजह से हुई मौत की पुष्टि के बाद स्थानीय लोग सहमे हुए हैं. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव ने मृत कौवा में बर्ड फ्लू होने की सूचना दी है. शुक्रवार को जहानाबाद पुलिस लाइन और समाहरणालय में मारे पक्षियों में बर्ड-फ्लू वायरस की पुष्टि होने से जिले में हड़कंप मच गया है. समाहरणालय और पुलिस लाइन में काम करने वाले कर्मी अधिकारी खौफजदा हैं. पूरे समाहरणालय और पुलिस लाइन को सेनेटाइज किया जा रहा है. हालांकि गनीमत ये है कि बर्ड फ्लू सिर्फ पक्षियों में पाए गए हैं. मुर्गियों में अभी तक कोई रिपोर्टिंग नहीं है.

समाहरणालय में कई पक्षियों की मौत

बीते 10 दिनों पूर्व पुलिस लाइन और समाहरणालय में कई पक्षियों की मौत हो गई थी. पक्षियों के बड़ी संख्या में मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और मृत पक्षियों का सैंपल जांच के लिए कोलकाता के RDDL संस्थान में भेजा गया था, जहां से जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने पर लोग परेशान हो गए और सावधानी बरतने के साथ-साथ जिला प्रशासन ने समाहरणालय, पुलिस लाइन और डीएम आवास में दवा का छिड़काव किया जा रहा है. इधर मृत पक्षियों के सैंपल में बर्ड फ्लू (H5N1) का टेस्ट पॉजिटिव आया है.

घबराने की जरूरत नहीं

जांच टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ ज्ञानवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि पक्षियों विशेषकर कौवे के सैंपल में S5N1 सिम्टम्स पाए गए हैं, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है. जिले के विभिन्न इलाकों से मुर्गियों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुर्गियों में अभी तक असमान्य मौत कि कहीं कोई बात सामने नहीं आई है. इसके बावजूद भी हम लोग एहतियात बरतते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य करवा रहे हैं. पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर विनय कुमार ने कहा कि इससे तनिक भी लोगों को चिंता नहीं करना है. यह वायरस 70 डिग्री टेंपरेचर पर मर जाता है. ऐसे में मुर्गियों को अच्छी तरह से पका कर खाने में कोई दिक्कत नहीं है.

बर्ड फ्लू बहुत पुराना वायरस

इधर जिले के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ गिरिजेश कुमार ने बताया कि बर्ड फ्लू बहुत पुराना वायरस है, इसका इफेक्ट ज्यादा पक्षियों में होता है. इंसानों में इसका प्रभाव ज्यादा घातक नहीं है. थोड़ा रेस्पिरेटरी सिस्टम प्रभावित होने और वायरल निमोनिया हो सकते है, परंतु जिले में अब तक कोई भी इस तरह मरीज नहीं पाए गए हैं. इसलिए ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है.

Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel