23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP MLA की पत्नी ऐश्वर्या बनीं मिसेज बिहार, महंगी गाड़ियों का है शौक! ससुर भी रह चुके हैं बाहुबली विधायक

Bihar News: भोजपुर के तरारी से भाजपा विधायक की पत्नी ऐश्वर्या राज ने मिसेज बिहार 2025 का खिताब जीतकर सबका ध्यान खींचा है. पहली बार किसी सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेकर ऐश्वर्या ने 14 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ा और जीत का ताज अपने नाम किया. राजनीति, खेल और ग्लैमर की दुनिया का यह अनोखा संगम अब चर्चा में है.

Bihar News: बिहार की राजनीति में एक नया चेहरा सुर्खियों में है. लेकिन इस बार वजह चुनावी जीत नहीं, बल्कि सौंदर्य की प्रतियोगिता है. भोजपुर जिले के तरारी से भाजपा विधायक विशाल प्रशांत की पत्नी ऐश्वर्या राज ने मिसेज बिहार 2025 का खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया है. राजनीति की पृष्ठभूमि से आने वाली ऐश्वर्या ने पहली ही बार इस प्रतियोगिता में भाग लेकर 14 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए जीत का ताज अपने सिर सजाया.

पटना में आयोजित हुए ग्रैंड फिनाले में ऐश्वर्या का आत्मविश्वास, संवाद कौशल और मंच पर उनकी गरिमा ने जजों का दिल जीत लिया. प्रतियोगिता में बिहार के अलग-अलग जिलों से 21 से 55 साल की महिलाओं ने भाग लिया था, लेकिन ऐश्वर्या ने अपने प्रदर्शन से सभी को पीछे छोड़ दिया.

पढ़ाई से कॉरपोरेट और खेल तक की यात्रा

24 वर्षीय ऐश्वर्या राज की पढ़ाई पटना में हुई और उसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने फाइनेंस में मास्टर्स की डिग्री हासिल की और एक प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी में काम भी किया. इस दौरान उन्होंने एक प्रसिद्ध एयरलाइंस में चयन भी पा लिया था, लेकिन शादी के चलते उन्होंने वह मौका छोड़ दिया.

खेल के मैदान में भी उनका योगदान कम नहीं रहा है. ऐश्वर्या ने बास्केटबॉल और एथलेटिक्स में बिहार का प्रतिनिधित्व नेशनल लेवल पर किया है. आज एक साढ़े तीन साल के बेटे की मां होने के बावजूद उन्होंने जिस फिटनेस और आत्मविश्वास के साथ मंच पर जलवा बिखेरा, वह काबिल-ए-तारीफ है.

Vishal Prashant Wife 2
Bjp mla की पत्नी ऐश्वर्या बनीं मिसेज बिहार, महंगी गाड़ियों का है शौक! ससुर भी रह चुके हैं बाहुबली विधायक 3

सोशल मीडिया स्टार

ऐश्वर्या राज सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 28 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. वे अक्सर अपने फैशन, फिटनेस और ट्रैवल रील्स के जरिए महिलाओं को प्रेरित करती हैं. उन्हें महंगी गाड़ियों और स्टाइलिश लाइफस्टाइल का भी शौक है.

सियासी विरासत

ऐश्वर्या के पति विशाल प्रशांत पिछले साल हुए उपचुनाव में तरारी से भाजपा के टिकट पर विधायक बने थे. उनके ससुर सुनील पांडेय चार बार के विधायक और चर्चित बाहुबली नेता रहे हैं. ‘डॉक्टर डॉन’ नाम से मशहूर पांडेय पर अतीत में कई संगीन आरोप लगे, लेकिन उनका राजनीतिक रसूख अब भी कायम है.

Also Read: सात दिन के सीएम से सियासत के किंग बने नीतीश, अटल-आडवाणी के एक फैसले ने रचा था बिहार की राजनीति का भविष्य

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel