Bihar News: बिहार की राजनीति में एक नया चेहरा सुर्खियों में है. लेकिन इस बार वजह चुनावी जीत नहीं, बल्कि सौंदर्य की प्रतियोगिता है. भोजपुर जिले के तरारी से भाजपा विधायक विशाल प्रशांत की पत्नी ऐश्वर्या राज ने मिसेज बिहार 2025 का खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया है. राजनीति की पृष्ठभूमि से आने वाली ऐश्वर्या ने पहली ही बार इस प्रतियोगिता में भाग लेकर 14 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए जीत का ताज अपने सिर सजाया.
पटना में आयोजित हुए ग्रैंड फिनाले में ऐश्वर्या का आत्मविश्वास, संवाद कौशल और मंच पर उनकी गरिमा ने जजों का दिल जीत लिया. प्रतियोगिता में बिहार के अलग-अलग जिलों से 21 से 55 साल की महिलाओं ने भाग लिया था, लेकिन ऐश्वर्या ने अपने प्रदर्शन से सभी को पीछे छोड़ दिया.
पढ़ाई से कॉरपोरेट और खेल तक की यात्रा
24 वर्षीय ऐश्वर्या राज की पढ़ाई पटना में हुई और उसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने फाइनेंस में मास्टर्स की डिग्री हासिल की और एक प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी में काम भी किया. इस दौरान उन्होंने एक प्रसिद्ध एयरलाइंस में चयन भी पा लिया था, लेकिन शादी के चलते उन्होंने वह मौका छोड़ दिया.
खेल के मैदान में भी उनका योगदान कम नहीं रहा है. ऐश्वर्या ने बास्केटबॉल और एथलेटिक्स में बिहार का प्रतिनिधित्व नेशनल लेवल पर किया है. आज एक साढ़े तीन साल के बेटे की मां होने के बावजूद उन्होंने जिस फिटनेस और आत्मविश्वास के साथ मंच पर जलवा बिखेरा, वह काबिल-ए-तारीफ है.

सोशल मीडिया स्टार
ऐश्वर्या राज सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 28 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. वे अक्सर अपने फैशन, फिटनेस और ट्रैवल रील्स के जरिए महिलाओं को प्रेरित करती हैं. उन्हें महंगी गाड़ियों और स्टाइलिश लाइफस्टाइल का भी शौक है.
सियासी विरासत
ऐश्वर्या के पति विशाल प्रशांत पिछले साल हुए उपचुनाव में तरारी से भाजपा के टिकट पर विधायक बने थे. उनके ससुर सुनील पांडेय चार बार के विधायक और चर्चित बाहुबली नेता रहे हैं. ‘डॉक्टर डॉन’ नाम से मशहूर पांडेय पर अतीत में कई संगीन आरोप लगे, लेकिन उनका राजनीतिक रसूख अब भी कायम है.