संवाददाता,पटना
भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को आयोजित मिलन समारोह में औरंगाबाद के डाॅ धनंजय कुमार, सर्वेश कुमार सहित सैकड़ों समाजसेवियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने पार्टी में आने वाले सभी लोगों की पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी . सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों का स्वागत करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा समाज के सभी वर्ग के लोगों का सम्मान करती है और बिना किसी भेदभाव के सभी के कल्याण और विकास को लेकर संकल्पित है. मिलन समारोह में धनंजय कुमार, सर्वेश कुमार के अलावा प्रदीप कुमार मिश्रा, रामनाथ शर्मा, विजय शंकर विद्यार्थी, दीपक कुमार (खगौल), अभिषेक सिंह (पलामू), संजय मिश्रा, संजीत कुमार, नंदलाल शर्मा, मनीष कुमार, पप्पू राय, मनोज महुआर, कुंदन सिंह, राहुल पटेल, रोहित कुमार, रजनीकांत, आदित्य कुमार, शिव कुमार, सुकून रविदास आदि ने भाजपा का दामन थाम लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है