27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Surgical Strike: सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने पर BJP का करारा हमला, हुसैन बोले- यह सेना के मनोबल पर सवाल

Surgical Strike: सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने विवाद खड़ा कर दिया है. चन्नी के बयान पर भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि चन्नी और कांग्रेस ने भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने का काम किया है.

Surgical Strike: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगकर सियासी पारा चढ़ा दिया है. इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने चन्नी के बयान को भारतीय सेना के मनोबल पर चोट बताया है और कहा कि कांग्रेस देश की सेनाओं का अपमान कर रही है.

क्या बोले हुसैन

शनिवार को मीडिया एजेंसी आईएनएस से बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा, “यह सिर्फ चन्नी का निजी बयान नहीं है, बल्कि कांग्रेस पार्टी का संगठित और आधिकारिक रुख है. पार्टी ने जानबूझकर चन्नी को मोहरा बनाकर सेना की बहादुरी पर सवाल खड़े किए हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस को भारत की सेना और उसकी वीरता पर भरोसा नहीं है.”

कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ उठाये गए कदम पर सवाल उठाती है

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस बार-बार दोहरी भाषा बोल रही है. एक ओर वह आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की बात करती है और दूसरी ओर जब सरकार सर्जिकल स्ट्राइक जैसे निर्णायक कदम उठाती है, तो उसी पर सवाल खड़े करती है.

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि खड़गे पार्टी की बैठक में केंद्र सरकार से आतंकवाद पर एक्शन प्लान की मांग करते हैं. लेकिन जब सरकार कार्रवाई करती है तो पार्टी उस पर ही सवाल उठाने लगती है.

कांग्रेस से देश की जनता जवाब मांगती है

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जनता अब कांग्रेस से जवाब चाहती है. कांग्रेस यह बताए कि वह बार-बार देश की सेना का मनोबल क्यों तोड़ती है? क्या यह सिर्फ वोट बैंक की राजनीति है या सेना के प्रति दुर्भावना? उन्होंने यह भी कहा कि देश की जनता अब जागरूक हो चुकी है और कांग्रेस के इस तरह के बयानों को माफ नहीं करेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना

शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी द्वारा जाति आधारित जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र को उन्होंने हताशा की राजनीति बताया. उन्होंने कहा, “तेजस्वी को अब समझ में आ गया है कि मुद्दा उनके हाथ से निकल गया है, इसलिए पत्रों का सहारा ले रहे हैं. लेकिन पीएम मोदी जो फैसला करते हैं, वह पूरे देश के हित में होता है. पिछड़ों की चिंता करने के लिए एक मजबूत नेता देश के पास है.”

इसे भी पढ़ें:  बिहार के इन जिलों में 5 और 6 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel