भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में लिये गये कई निर्णय संवाददाता, पटना बिहार भाजपा अब पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव की जमीन तैयार करने में जुट गयी है. विधानमंडल के माॅनसून सत्र को लेकर सोमवार को भाजपा विधायक एवं विधान पार्षदों की बैठक हुई, इसमें चुनाव की रणनीति और सदन में हमलावर विपक्ष के आरोपों से बचाव और पलटवार पर चर्चा हुई. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय स्थित अटल सभागार में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता भाजपा विधानमंडल दल के नेता व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, संगठन महामंत्री और प्रदेश महामंत्रीगण भी मौजूद रहे. इस बैठक में तय हुआ कि माॅनसून सत्र में विपक्ष जो मुद्दा उठा रहा है पार्टी उसका सदन में करारा जवाब देगी. विधानसभा चुनाव की रणनीति के क्रम में सभी एमएलसी और एमएलए को बताया गया कि पार्टी विधानसभा चुनाव में विकास के मुद्दे को लेकर उतरेगी. इसमें राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताया जायेगा. सभी विधायक- पार्षदों काे लक्ष्य दिया गया है कि वह हाल ही में सरकार द्वारा पेंशन आदि सामाजिक सुरक्षा स्कीम और बहाली को लेकर हुई घोषणाओं को जन- जन तक पहुंचाएं.बैठक में 25 जुलाई से दो अगस्त तक मंडलवार प्रवासी महिला विस्तारकों के प्रवास कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. पार्टी की योजना है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, हिमाचल, उत्तराखंड और हरियाणा जैसे राज्यों की प्रशिक्षित महिला कार्यकर्ता अब बिहार के 1400 से अधिक मंडलों में प्रवास करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है