24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा सभी जिलों में रविदास सम्मेलन करेगी

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले दलित मतदाताओं को साधने की रणनीति के तहत भाजपा ने राज्यभर में संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित करने की घोषणा की है.

संवाददाता, पटना लोकसभा चुनाव के ठीक पहले दलित मतदाताओं को साधने की रणनीति के तहत भाजपा ने राज्यभर में संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित करने की घोषणा की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविदास समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह ऐलान किया. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में सम्मेलन आयोजित कर रविदास समाज को सम्मानित किया जायेगा, साथ ही पटना में एक विशाल केंद्रीय सम्मेलन का भी आयोजन होगा. बैठक में जायसवाल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दलित समाज को दशकों तक सत्ता से वंचित रखने वाली कांग्रेस अब सिर्फ प्रतीकात्मकता की राजनीति कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने न तो बाबा साहेब आंबेडकर को उनके जीवनकाल में उचित सम्मान दिया, न ही उनके निधन के बाद उन्हें स्मारक का हक दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने दलित समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया है. इस बैठक में बिहार के मंत्री जनक चमार, प्रदेश महामंत्री शिवेश राम, मंत्री संजय गुप्ता, विधायक मुरारी गौतम, अनिल राम, सुग्रीव रविदास, संजय दास, गीता राम, रामानंद राम भी उपस्थित थे. कब कहां होगा संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन 20 जून को बेगूसराय, 22 को समस्तीपुर, 25 को मधुबनी, 29 को बगहा और भागलपुर, 30 जून को सहरसा, 6 जुलाई को मुजफ्फरपुर और सीवान, सात जुलाई को दरभंगा, 13 जुलाई को गया, 16 जुलाई को बांका, 18 जुलाई को अरवल, 20 जुलाई को खगड़िया और सीतामढ़ी तथा 31 जुलाई को गोपालगंज में समारोह का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel