संवाददाता, पटना : पटना नगर निगम द्वारा नूतन राजधानी अंचल स्थित बीएमपी तालाब मैदान में मल्टीपर्पस विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया. सोमवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बीएमपी तालाब मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं की आधारशिला रखी. इसके तहत कुल 1.7 करोड़ रुपये से इन योजनाओं का निर्माण किया जायेगा, जिससे स्थानीय नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं बेहतर मिल सकेंगी और क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी होगा. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पटना शहर के प्रत्येक हिस्से का समुचित विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. नगर निगम के माध्यम से तालाब और उसके आसपास के क्षेत्र को एक उपयोगी और सुंदर सार्वजनिक स्थल में बदला जायेगा.
मैदान में बनेगा दोमंजिला गेस्ट हाउस
निगम की इस योजना के तहत दो मंजिला गेस्ट हाउस का निर्माण होगा, जिसमें बालकनी सहित रूम की व्यवस्था होगी. मैदान में दो हाइमास्ट लाइट लगायी जायेगी. तालाब की सीढ़ियों पर कोटा स्टोन और स्टील की रेलिंग लगायी जायेगी, जहां श्रद्धालुओं को रहने का उचित व्यवस्था मिलेगी. वहीं, मैदान में दो प्रवेश द्वार बनेंगे, पीछे की ओर बाउंड्री खड़ी की जायेगी. तालाब के आसपास का हिस्सा, जो अभी कच्चा है, उसे पेवर ब्लॉक बिछा कर बेहतर किया जायेगा.तालाब के विकसित होने से अर्घ देने में मिलेगी सुविधा
यह तालाब बीएमपी-10 क्षेत्र में स्थित है. इस क्षेत्र में गंगा घाट नहीं होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां अर्घ देने व पूजा करने पहुंचते हैं. अब यह क्षेत्र विकसित होने पर काफी सुविधाएं मिलेंगी. वहीं, दुर्गा मंदिर का भी आगे की ओर विस्तार होगा. मंदिर के गुंबद में ग्लास मोजैक टाइल्स लगेगी और सामने के हिस्से में भी टाइल्स बिछायी जायेगी. अंडरग्राउंड नाला और रोड पैचिंग का भी काम होगा, जिससे जलनिकासी व सड़क सुविधा दुरुस्त हो सकेगी. शिलान्यास समारोह में नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार, विधायक डॉ संजीव चौरसिया, मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी कुमारी, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, अपर नगर आयुक्त आशीष कुमार, वार्ड पार्षद उषा देवी मौजूद रहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है