23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“तुम्हें भूल नहीं पाया, इसलिए खुदकुशी कर रहा हूं…” बिहार में बॉयफ्रेंड ने लगाई फांसी, कमरे से मिला भावुक सुसाइड नोट

Bihar Suicide News: कटिहार में बीए पार्ट-2 के एक छात्र ने प्रेम में असफलता के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कमरे से मिले सुसाइड नोट में युवक ने लिखा कि वह अपनी प्रेमिका को भूल नहीं पा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

Bihar Suicide News: बिहार के कटिहार जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बीए पार्ट-2 के एक छात्र ने प्रेम में असफलता के चलते आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 22 वर्षीय विकेश कुमार के रूप में हुई है, जो अररिया जिले का रहने वाला था और अपनी बहन के साथ कटिहार शहर के दुर्गा स्थान काली मंदिर के पास किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था.

दरवाजा तोड़ने पर पंखे से लटका मिला शव

सोमवार की सुबह जब मकान मालिक किसी काम से पहुंचे तो उन्होंने देखा कि विकेश का कमरा अंदर से बंद है. कई बार आवाज देने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद दरवाजा तोड़ दिया गया. अंदर जाकर देखा गया तो विकेश का शव पंखे से लटका मिला. घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया.

मैं तुमसे दूर नहीं रह सकता…

पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा था- “मैं तुमसे दूर नहीं रह सकता. तुम्हें भूलने की बहुत कोशिश की, लेकिन अगर नहीं भूल पाया तो सुसाइड कर लूंगा. ” इस एक लाइन ने पूरे मामले की पीड़ा को बयां कर दिया.

आईटीआई का फॉर्म भरने के लिए पिता से लिया था पैसा

परिवार वालों के अनुसार, रविवार को विकेश ने अपने पिता लक्ष्मण विश्वास से फोन पर बात की थी और बताया था कि उसकी परीक्षा खत्म हो गई है और वह आईटीआई का फॉर्म भरना चाहता है. इसके लिए उसने 2500 रुपए की मांग की थी. लेकिन इसके कुछ ही घंटों बाद उसके आत्महत्या की खबर ने पूरे परिवार को गम में डुबो दिया.

पुलिस कर रही मामले की जांच

नगर थानाध्यक्ष सुमन सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है. सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आखिर वह लड़की कौन थी, जिसके लिए युवक ने इतना बड़ा कदम उठाया. घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है.

Also Read: Ritlal Yadav: जेल में अचानक बिगड़ी RJD विधायक रीतलाल यादव की तबीयत, पत्नी ने हत्या की साजिश का लगाया आरोप

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel