BPL 2025: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर बिहार प्रीमियर लीग (BPL) का आयोजन करने जा रही है. यह टूर्नामेंट 1 जून से 25 जून 2025 तक राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बहुप्रतीक्षित T-20 लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और यह टूर्नामेंट राज्य में क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए एक नया मंच तैयार करेगा.
5 करोड़ में होगी टीम की बिक्री, 50 लाख की सुरक्षा राशि अनिवार्य
BCA ने BPL में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्तियों और कंपनियों से फ्रेंचाइज़ी पार्टनर बनने हेतु रुचि पत्र (EOI) मांगे हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 6 मई शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है. प्रत्येक टीम की न्यूनतम बोली राशि 5 करोड़ रुपये रखी गई है, जिससे यह स्पष्ट है कि BPL बड़े निवेशकों और क्रिकेट प्रमोटरों के लिए एक शानदार अवसर है. इसके अलावा, फ्रेंचाइज़ी को 50 लाख रुपये की ब्याज-मुक्त सुरक्षा राशि भी जमा करनी होगी, जो टूर्नामेंट के समापन के बाद वापस कर दी जाएगी.
वैभव सूर्यवंशी बन सकते हैं लीग का चेहरा
लीग के स्टार आकर्षण के रूप में क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी का नाम सामने आ रहा है. सूत्रों के अनुसार, वे BPL के ब्रांड एंबेसडर या प्रमुख खिलाड़ी के रूप में भूमिका निभा सकते हैं. उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी और युवाओं में लोकप्रियता से टूर्नामेंट को व्यापक दर्शक वर्ग का समर्थन मिलने की उम्मीद है.
बिहार के शहरों के नाम पर होंगी टीमें
लीग की सभी 6 टीमें बिहार के प्रमुख शहरों जैसे पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और आरा के नाम पर आधारित हो सकती हैं. टीमों का चयन BPL की गवर्निंग काउंसिल द्वारा अंतिम रूप से किया जाएगा. रणजी खिलाड़ियों के अलावा राज्य के उभरते क्रिकेटर भी ऑक्शन प्रक्रिया से गुजरकर टीमों में जगह बना सकेंगे.
JioCinema पर होगा लाइव प्रसारण
BPL के सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण JioCinema पर किया जाएगा, जिससे इसे देश-विदेश के दर्शकों तक पहुंचाने की योजना है. BCA का उद्देश्य इस लीग के माध्यम से बिहार के क्रिकेट को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है. BPL 2025 निश्चित तौर पर बिहार क्रिकेट के लिए एक नया अध्याय साबित हो सकता है.