BPSC 2025 Exam Calendar: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने गुरुवार को 2025 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. इसमें 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE), असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट प्रोफेसर, लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) समेत कई अन्य परीक्षाओं की तिथियां घोषित की गई हैं. हालांकि, TRE-4 शिक्षक भर्ती परीक्षा का कोई जिक्र नहीं किया गया है, जिससे अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
TRE- 4 पर क्यों बढ़ी उलझन?
BPSC के कैलेंडर में TRE-4 का उल्लेख नहीं है, जबकि दो दिन पहले बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील सिंह ने विधानसभा में कहा था कि यह परीक्षा मई 2025 में आयोजित होगी. मंत्री के इस बयान के बावजूद परीक्षा कैलेंडर में इसका जिक्र न होने से शिक्षक अभ्यर्थी असमंजस में हैं. इससे पहले TRE-3 भर्ती प्रक्रिया भी काफी देरी से पूरी हुई थी, जिससे उम्मीदवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था.
BPSC 2025 परीक्षा कैलेंडर: प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां
- 70वीं CCE मेंस परीक्षा- 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल 2025
- असिस्टेंट प्रोफेसर (फिजिक्स) इंटरव्यू- 13 अप्रैल 2025
- असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा- 21-23 जून 2025
- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO)- 13 जुलाई 2025
- लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)- 20 जुलाई 2025
- असिस्टेंट रेवेन्यू एंड अकाउंट्स ऑफिसर- 27 जुलाई 2025
- मिनरल डेवलपमेंट ऑफिसर (MDO)- 9-10 अगस्त 2025
- डिस्ट्रिक्ट स्टैटिस्टिक्स ऑफिसर- 3 अगस्त 2025
- असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर- 7-9 सितंबर 2025
TRE-4 को लेकर कब आएगी स्पष्टता?
शिक्षक अभ्यर्थी TRE-4 की तिथि को लेकर BPSC और शिक्षा विभाग की स्पष्ट घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. अब देखना होगा कि BPSC इस पर कब तक कोई आधिकारिक बयान जारी करता है. अभ्यर्थियों की उम्मीद है कि जल्द ही TRE-4 परीक्षा को लेकर स्थिति साफ होगी और परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी.