27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC 2025 परीक्षा कैलेंडर जारी, लेकिन TRE-4 पर सस्पेंस बरकरार! क्या शिक्षक भर्ती फिर होगी लेट?

BPSC 2025 Exam Calendar: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 2025 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. जिसमें 70वीं CCE, असिस्टेंट इंजीनियर, LDC और ASO जैसी प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां घोषित की गई हैं. लेकिन TRE-4 शिक्षक भर्ती परीक्षा का कोई जिक्र नहीं है.

BPSC 2025 Exam Calendar: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने गुरुवार को 2025 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. इसमें 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE), असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट प्रोफेसर, लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) समेत कई अन्य परीक्षाओं की तिथियां घोषित की गई हैं. हालांकि, TRE-4 शिक्षक भर्ती परीक्षा का कोई जिक्र नहीं किया गया है, जिससे अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

TRE- 4 पर क्यों बढ़ी उलझन?

BPSC के कैलेंडर में TRE-4 का उल्लेख नहीं है, जबकि दो दिन पहले बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील सिंह ने विधानसभा में कहा था कि यह परीक्षा मई 2025 में आयोजित होगी. मंत्री के इस बयान के बावजूद परीक्षा कैलेंडर में इसका जिक्र न होने से शिक्षक अभ्यर्थी असमंजस में हैं. इससे पहले TRE-3 भर्ती प्रक्रिया भी काफी देरी से पूरी हुई थी, जिससे उम्मीदवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था.

BPSC 2025 परीक्षा कैलेंडर: प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां

  • 70वीं CCE मेंस परीक्षा- 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल 2025
  • असिस्टेंट प्रोफेसर (फिजिक्स) इंटरव्यू- 13 अप्रैल 2025
  • असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा- 21-23 जून 2025
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO)- 13 जुलाई 2025
  • लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)- 20 जुलाई 2025
  • असिस्टेंट रेवेन्यू एंड अकाउंट्स ऑफिसर- 27 जुलाई 2025
  • मिनरल डेवलपमेंट ऑफिसर (MDO)- 9-10 अगस्त 2025
  • डिस्ट्रिक्ट स्टैटिस्टिक्स ऑफिसर- 3 अगस्त 2025
  • असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर- 7-9 सितंबर 2025

TRE-4 को लेकर कब आएगी स्पष्टता?

शिक्षक अभ्यर्थी TRE-4 की तिथि को लेकर BPSC और शिक्षा विभाग की स्पष्ट घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. अब देखना होगा कि BPSC इस पर कब तक कोई आधिकारिक बयान जारी करता है. अभ्यर्थियों की उम्मीद है कि जल्द ही TRE-4 परीक्षा को लेकर स्थिति साफ होगी और परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी.

Also Read: बिहार में स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव! 66 हजार पदों पर होगी बहाली, इन 7 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel