23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

70वीं BPSC परीक्षा रद्द होगी या नहीं? पटना हाईकोर्ट में अब 4 मार्च को होगी सुनवाई

BPSC Re-exam: पटना हाईकोर्ट में 70वीं BPSC परीक्षा में धांधली के आरोपों पर सुनवाई शुक्रवार को नहीं हो सकी। अब यह मामला 4 मार्च को सुना जाएगा. परीक्षा रद्द करने और पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर याचिका दायर की गई थी, जबकि BPSC ने गड़बड़ी से इनकार किया है.

BPSC Re-exam: पटना हाईकोर्ट में शुक्रवार को 70वीं BPSC परीक्षा से जुड़ी याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी. अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 मार्च को होगी. इस मामले में राज्य सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से अपना जवाब पहले ही दायर किया जा चुका है. अब अगली तारीख पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.

क्या है पूरा मामला?

70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा (PT) में धांधली का आरोप लगाते हुए कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने और दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इससे पहले जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल की एकलपीठ ने सुनवाई के दौरान परीक्षा परिणाम पर रोक लगाने और परीक्षा रद्द करने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि अंतिम निर्णय पर ही आगे की कार्रवाई निर्भर करेगी.

BPSC ने जारी किया परीक्षा परिणाम, अभ्यर्थी कर रहे विरोध

70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम पहले ही घोषित किया जा चुका है, लेकिन अभ्यर्थियों का विरोध जारी है. पटना के गर्दनीबाग में कई अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच, लोकप्रिय शिक्षक खान सर ने दावा किया है कि उनके पास परीक्षा में गड़बड़ी के पुख्ता सबूत हैं और जल्द ही दोबारा परीक्षा कराई जा सकती है. हालांकि, BPSC किसी भी तरह की अनियमितता से इनकार कर रहा है और पुनर्परीक्षा की मांग को खारिज कर चुका है.

ये भी पढ़े: तेजस्वी के दावे पर ललन सिंह का तंज, कहा -‘सपनों में मुख्यमंत्री बन सकते हैं, हकीकत में नहीं’

मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी

अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बीच BPSC ने 70वीं मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग के अनुसार मुख्य परीक्षा 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 21 फरवरी से शुरू होंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मार्च रखी गई है. आयोग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel