24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC Re-Exam Video : धरना स्थल से निकले खान सर, नाराज छात्र बोले- बीच में छोड़ भाग गए

BPSC Re-Exam Video: बीपीएससी अभ्यर्थी 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर धरना दे रहे है. आज खान सर अभ्यर्थियों के समर्थन में धरना स्थल पहुंचे थे.

BPSC Re-Exam Video: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों से मिलने शुक्रवार को मशहूर टीचर खान सर पहुंचे. लेकिन छात्र उस वक्त नाराज हो गए जब खान सर वहां से निकल गए. छात्रों का कहना है कि हम लोग जुटने वाले थे. लेकिन वो बीच में ही छोड़ के भाग गए. 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद से सैकड़ों उम्मीदवार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा की गई थी रद्द

13 दिसंबर को कुम्हरार इलाके में स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने पेपर लीक होने और प्रश्नपत्र वितरण में देरी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. उम्मीदवारों के हंगामे के बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया, जहां लगभग 12 हजार उम्मीदवारों को नियुक्त किया गया था. लेकिन केवल 5,500 उम्मीदवारों ने अपनी ओएमआर शीट जमा की थी. यह परीक्षा पूरे बिहार में 912 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

धरना स्थल पर क्या बोले थे खान सर

खान सर ने कहा, ‘हम आयोग से केवल दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं, सारे सबूत और सीसीटीवी फुटेज को आयोग ने क्यों छिपाया? कई चीजें बाहर आई हैं जो जांच का विषय है. हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. राष्ट्रपति तक को बताएंगे कि बिहार में क्या हो रहा है. हम कह रहे हैं कि मुश्किल परीक्षा लो और बच्चों वाले सवाल मत दो. इससे ज्यादा मुश्किल तो हमारे क्लास टेस्ट के सवाल होते हैं. किडनी बेचकर भी लड़ेंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं. ये छात्र कोई धन दौलत नहीं मांग रहे हैं ये कह रहे है कि जितनी मुश्किल परीक्षा लेनी है ले सकते हैं.’

अन्य केंद्रों की परीक्षा नहीं होगी रद्द

बीपीएससी ने साफ कर दिया है कि अन्य केंद्रों में परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी. इस परीक्षा को लेकर सियासत भी गर्म है. विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी धरनास्थल पहुंचकर छात्रों का समर्थन कर चुके हैं. पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर 1 जनवरी को बिहार बंद की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें: बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे गुरु रहमान, बोले- हमारी सिर्फ एक मांग ‘पुनर्परीक्षा’

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel