24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC Students Protest: बिहार में चक्का जाम के बीच पप्पू यादव का बड़ा बयान, बोले- लड़ते-लड़ते मर जाएंगे

BPSC Students Protest: 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द कराने और री एग्जाम कराने की मांग को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार धरना पर बैठे हैं. शुक्रवार को पप्पू यादव के कॉल पर अभ्यर्थियों ने रेल चक्का जाम किया हुआ है.

BPSC Students Protest: बिहार में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का मुद्दा गरमाता जा रहा है. इस बीच, बिहार के पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शुक्रवार को चक्का जाम का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हम छात्रों के लिए लड़ते रहेंगे. पप्पू यादव शुक्रवार को पटना के सचिवालय हाल्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आंदोलन को और भी तेज करने की बात कही.

पेपर लीक पर आंदोलन क्यों नहीं हो सकता- पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा, “देश में जब किसान आंदोलन, जाट आंदोलन और मीणा आंदोलन हो सकता है तो पेपर लीक पर आंदोलन क्यों नहीं हो सकता? देश के लोकतंत्र में तो हमारे पास यही मुद्दे हैं. हम अपनी आवाज उठाएंगे और हक के लिए भी लड़ेंगे. साथ ही अपनी इस लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट तक लेकर जाएंगे. मरते दम तक छात्रों के लिए लड़ते रहेंगे. अगर कल परीक्षा होगी तो क्या वह नहीं रुक पाएगी? मेरा मानना है कि यह परीक्षा हर कीमत पर रुकेगी. इस मुद्दे पर हमारी लड़ाई लगातार जारी रहेगी और लड़ते-लड़ते ही मरेंगे.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बेगूसराय में कई जगह लगा जाम

बिहार के बेगूसराय में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर युवा शक्ति के छात्र सड़क पर उतर आए हैं. सांसद पप्पू यादव के कहने पर आज बेगूसराय के युवा शक्ति नेता पिंटू कुमार के नेतृत्व में कई छात्र सुबह से ही एनएच 31 पर पहुंचे और पावर हाउस चौक पर जाम लगा दिया. जाम की वजह से एनएच 31 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. छात्रों की मांग है कि बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराया जाए.

इस मामले को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. युवा नेता ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा के पुनः आयोजन की मांग को लेकर आज पूरे बिहार में हम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी को मालूम है कि एक महीने से बीपीएससी परीक्षा की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है. बिहार के छात्र इस मुद्दे को लेकर सड़क पर हैं. क्या बीपीएससी परीक्षा की मांग करना गलत है? क्या हम छात्रों का हक नहीं बनता कि हमें परीक्षा दी जाए?

इसे भी पढ़ें: 4 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स जारी, भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा एग्जाम

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel