BPSC Teacher: बिहार के पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में शनिवार को एक अनोखी प्रेम कहानी का ऐसा सुखद अंत हुआ कि देखने वालों की आंखें भर आईं. कॉलेज में मिलने आए प्रेमी युगल की उसी दिन शादी करवा दी गई, वो भी रीति-रिवाज से, बिना दहेज के.
प्रेमिका से मिलने पहुंचे थे BPSC शिक्षक
लखीसराय जिले के मनोहरपुर गांव निवासी प्रवीण कुमार, जो BPSC से चयनित शिक्षक हैं और वर्तमान में शेखपुरा के घाट कोसुम्भा में पदस्थापित हैं, शनिवार को अपनी प्रेमिका सुषमा कुमारी से मिलने बाढ़ पहुंचे थे. सुषमा भी लखीसराय की ही रहने वाली हैं और कॉलेज में पढ़ाई करती हैं. दोनों के बीच एक साल से प्रेम संबंध था.
परिजनों को भनक लगी तो तुरंत ले लिया फैसला
जब लड़की के परिजनों को इस मुलाकात की खबर लगी तो पहले नाराज़ हुए, लेकिन फिर समझदारी से काम लेते हुए पास के बाबा अलखनाथ मंदिर में सामाजिक रीति-रिवाज के साथ दोनों की शादी करवा दी.
समाज को मिला संदेश
प्रवीण और सुषमा की यह शादी एक उदाहरण बन गई है जहां दहेज, जात-पात और दिखावे से ऊपर उठकर सिर्फ सच्चे रिश्ते को अहमियत दी गई. प्रवीण ने कहा कि वो पहले ही बिना दहेज शादी के पक्ष में थे. अब जब यह रिश्ता विवाह में बदल गया है, तो वे इसे जीवन की सबसे बड़ी खुशी मानते हैं.