24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Teacher Counselling: TRE 3 के छूटे शिक्षक अभ्यर्थियों को एक और मौका! इस दिन होगी काउंसलिंग

Teacher Counselling: बीपीएससी द्वारा ली गई TRE3 परीक्षा 2024 के तहत छूटे अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 30 जून को होगी. पात्र महिला अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत छूट का लाभ मिला है. पढे़ं पूरी खबर…

Teacher Counselling: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित TRE 3 परीक्षा 2024 के अंतर्गत छूटे अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 30 जून को की जाएगी. यह काउंसलिंग अभ्यर्थियों के आवंटित जिलों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में 82 अंक प्राप्त करने वाले पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और सामान्य कोटि की महिला अभ्यर्थियों को भी काउंसलिंग में शामिल होने का अवसर मिलेगा. 

महिला अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत की छूट

एनसीटीई द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार, 55 प्रतिशत की छूट के तहत अब 150 अंकों में से 82 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी उत्तीर्ण माने जाएंगे. इन वर्गों की महिला अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत की छूट का लाभ देते हुए यह राहत दी गई है. जिन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पहले ही हो चुकी है, उनके विद्यालय में योगदान की प्रक्रिया जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे. वहीं, जिनकी काउंसलिंग नहीं हो पाई है, उनकी प्रक्रिया 30 जून को पूरी की जाएगी.

काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज

काउंसलिंग में भाग लेने के लिए सभी अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है. अभ्यर्थी को विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र और उसकी सेल्फ अटेस्टेड छायाप्रति, आधार कार्ड की मूल प्रति और उसकी सेल्फ अटेस्टेड प्रति, बीपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड प्रमाणपत्रों की वाटरमार्क युक्त डाउनलोड प्रति, मूल टीईटी प्रमाणपत्र और उसकी सेल्फ अटेस्टेड प्रति, तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आरक्षण संबंधी मूल प्रमाणपत्र और आधार से लिंक मोबाइल नंबर लेकर आना होगा. दस्तावेजों की पूर्णता के बिना काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग नहीं लिया जा सकेगा.

ALSO READ: Bihar Teacher Transfer: ट्रांसफर नहीं लिया तो अगले एक साल नहीं कर सकेंगे आवेदन, शिक्षा विभाग ने कर दिया क्लियर

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel