24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भीषण ठंड से दिमाग की नस हो रही ब्लॉक, पटना में अब तक ब्रेन स्ट्रोक के इतने मरीज जा चुके अस्पताल

Brain Stroke: बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक, निमोनिया के अलावा ठंड से जुड़ी बीमारियों के केस बढ़ गये हैं. वहीं पटना के अस्पतालों में ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

Brain Stroke: बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक, निमोनिया के अलावा ठंड से जुड़ी बीमारियों के केस बढ़ गये हैं. IGIMS के कार्डियोथोरेसिक विभाग की ओपीडी में जितने मरीज आ रहे हैं, उनमें 60 फीसदी हार्ट अटैक की शिकायत वाले रहते हैं. संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि ठंड से सीने में दर्द और हार्ट अटैक की शिकायत हो रही है. बुधवार को शाम तक यहां ब्रेन हेमरेज के पांच मरीज भर्ती हो चुके थे. यहां अभी इसके 29 मरीज भर्ती हैं. वहीं, पीएमसीएच में ब्रेन हेमरेज के 16 मरीज भर्ती हैं.

तेजी से बढ़ रही मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या

आइजीआइजीएम के मेडिसिन विभाग के वरीय चिकित्सक डॉ मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि उनकी ओपीडी में लगभग 210 मरीजों को देखा गया, जिनमें से लगभग 130 मरीज मौसमी बीमारियों से पीड़ित थे. उनमें सदर्दी, खांसी, बुखार, कोल्ड डायरिया, छाती-सिर में दर्द, हाई बीपी, अनियंत्रित शुगर आदि से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंचे थे. इसी तरह आइजीआइसी की इमरजेंसी में यदि 40 मरीज भर्ती हो रहे हैं तो उनमें 25-30 हार्ट अटैक वाले होते हैं. उनमें बीपी, शुगर और कोलेस्ट्राल बढ़ा मिल रहा है.

Also Read: बिहार में 800 करोड़ रुपये का लॉटरी टिकट जब्त, एसटीएफ ने बड़े रैकेट का किया खुलासा

बच्चों को हो रही सांस लेने में परेशानी

पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि खासकर पिछले तीन दिनों से अचानक ठंड बढ़ने से अस्पतालों में सदीं, खांसी, निमोनिया और सांस संबंधित बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है. पीएमसीएच के। शिशु रोग विभाग की इमरजेंसी से लेकर वार्ड में 70 प्रतिशत बच्चे निमोनिया, सांस में तकलीफ, खांसी व कोल्ड डायरिया से पीड़ित होकर भर्ती कराये गये हैं. यहां कुल 110 बच्चे भर्ती हैं. हथुआ वार्ड व गुजरी वार्ड में भर्ती मरीजों में छाती में दर्द, उल्टी-दस्त आदि की शिकायत ज्यादा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel