23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bridge In Bihar: बख्तियारपुर-ताजपुर पुल का कितना हुआ काम? उत्तर और दक्षिण बिहार के इन जिलों को होगा फायदा…

Bridge In Bihar: उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच कनेक्टिविटी और भी सुगम होने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर-ताजपुर पुल का निर्माण कार्य तेजी से करने का आदेश अधिकारियों क दिया है. अब तक 60 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.

Bridge In Bihar: बिहार में इन दिनों कई जिलों में पुल-पुलियों से लेकर सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस बीच उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच कनेक्टिविटी और भी अब सुगम होने वाली है. दरअसल, गंगा नदी पर बख्तियारपुर-ताजपुर पुल का निर्माण कार्य जारी है. इसे पूरा करने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को आदेश दिया है. अधिकारियों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अथमलगोला प्रखण्ड के करजान से कल्याणपुर होते हुए गंगा नदी के तट तक जाकर निरीक्षण किया. साथ ही निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली.

अब तक 60 प्रतिशत हुआ काम

पथ निर्माण विभाग के सचिवसंदीप पुदुकलकट्टी ने साइट प्लान के माध्यम से मुख्यमंत्री को बताया कि, बख्तियारपुर-ताजपुर ग्रीनफील्ड गंगा पुल का निर्माण कार्य लगभग 60 प्रतिशत पूर्ण हो गया है. इस पुल की लंबाई 5.5 किलोमीटर है. करजान और ताजपुर के आपस में जुड़ जाने से एनएच-31 और एनएच-28 का सीधा संपर्क हो जाएगा. साथ ही उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच एक और संपर्कता बनेगी. पटना जिला में करजान से गंगा पुल तक पहुंच पथ, आरओबी और अन्य संरचनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है. समस्तीपुर के ताजपुर से पटना के बख्तियारपुर तक बन रहे इस गंगा ब्रिज प्रोजेक्ट के ताजपुर से चकलालशाही तक 16.2 किलोमीटर पहुंच पथ का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है.

पुल के निर्माण से होगा ये फायदा…

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया कि, बख्तियारपुर-ताजपुर पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाकर यह काम जल्द पूरा कराएं. यह पुल उत्तर और दक्षिण बिहार की कनेक्टिविटी को सुगम बनाने और आमजन के आवागमन को सहज करने में अहम साबित होगा. इस पुल के निर्माण से महात्मा गांधी सेतु एवं राजेंद्र सेतु पर यातायात का बोझ भी कम होगा और लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. इसके माध्यम से महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, शैक्षणिक और प्रमुख चिकित्सा संस्थानों तक जाने में समय की बचत होगी. सीएम नीतीश ने यह भी कहा कि, पैसे की कोई कमी नहीं है, इसके लिए जो भी जरूरतें होंगी राज्य सरकार पूरा करेगी.

इन जिलों के लोगों को पहुंचेगा लाभ…

बता दें कि, यह पुल समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय की ओर से आने-जाने वाले वाहनों का एक वैकल्पिक मार्ग होगा. वहीं, पथ निर्माण विभाग अन्तर्गत बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से 2875.02 करोड़ रूपये की राशि से करजान (बख्तियारपुर) ताजपुर (समस्तीपुर) फोरलेन पुल और पहुंच पथ परियोजना का निर्माण कराया जा रहा है. यह पथ पटना जिला के करजान (बख्तियारपुर) के पाल राष्ट्रीय उच्च पथ-31 से शुरू होकर समस्तीपुर जिला के ताजपुर तक राष्ट्रीय उच्च पथ-28 को जोड़ता है. इस पथ की कुल लम्बाई 51.26 किलोमीटर है जिसमें गंगा नदी पर पुल की लम्बाई 5.51 किलोमीटर और पहुंच पथ की लम्बाई 45.75 किलोमीटर है.

Also Read: बिहार में वज्रपात से 9 लोगों की मौत, कांवरिया और बाइक सवारों पर भी गिरा ठनका

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel