पटना. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात दी है. बीएसएनएल ने एक रुपए के फ्रीडम प्लान की घोषणा की है, जिसके तहत उपभोक्ता पूरे एक महीने तक मुफ्त में बीएसएनएल की स्वदेशी 4जी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. यह योजना आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत विकसित स्वदेशी 4जी तकनीक को हर आमलोगों तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. फ्रीडम प्लान के तहत उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 2 जीबी हाइ-स्पीड डेटा, असीमित लोकल व एसटीडी वॉयस कॉल और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा उपभोक्ताओं को बीएसएनएल का नया सिम भी निशुल्क दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है