27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSPHCL Vacancy: बिहार बिजली कंपनियों की रिक्तियों में भारी इजाफा, 4016 पदों के लिए इस दिन तक करें आवेदन

BSPHCL Vacancy: बिहार की बिजली कंपनियों में अब 2600 की जगह 4016 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए एक अक्टूबर से बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन लिए जाएंगे.

BSPHCL Vacancy: बिहार की बिजली कंपनियों में 2600 पदों पर होने वाली बहाली में बंपर इजाफा किया गया है. अब 2600 की जगह 4016 नये पदों पर नियमित बहाली होगी. इसके लिए अभ्यर्थी एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का लिंक बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bsphcl.co.in/ पर उपलब्ध कराया जायेगा. जून-जुलाई में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को फिर से उसी पद के लिए आवेदन की जरूरत नहीं होगी.

किस पद पर कितनी रिक्ति

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने बताया है कि रिक्त पदों की संख्या करीब 2000 बढ़ा दी गयी है. अब तकनीशियन ग्रेड थ्री में 2000 की जगह 2156 पद, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क में 300 की जगह 740 पद, कॉरेस्पांडेस क्लर्क में 150 की जगह 806 पद, स्टोर असिस्टेंट में 80 की जगह 115 पद और सहायक व कनीय अभियंताओं में 40-40 पदों की जगह क्रमश: 86 और 113 पदों पर नियमित बहाली होगी.

आवेदन शुल्क

इन पदों पर अनारक्षित, ईबीसी और बीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 1500 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी-एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों को 350 रुपये का शुल्क देना होगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Job: बिहार में 6,421 विद्यालय सहायकों की होगी नियुक्ति, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

शैक्षणिक योग्यता

तकनीशियन ग्रेड तीन पदों पर बहाली के लिए मैट्रिक व इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा. साथ ही एनसीवीटी या एससीवीटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में दो साल का आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) आधारित होगी, जिसकी सूचना अलग से प्रकाशित की जायेगी.

इस वीडियो को भी देखें: अशोक चौधरी के पोस्ट पर बिहार में सियासी हलचल तेज

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel