24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में अब कैशलेस होगी बस यात्रा, इस महीने से शुरू होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग

BSRTC Online Ticket Booking: बिहार सरकार ने बस सेवा को पूरी तरह कैशलेस बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अगस्त महीने से पूरे राज्य में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू होने जा रही है. इसके लिए परिवहन विभाग और केनरा बैंक के साथ साझेदारी की गई है.

BSRTC Online Ticket Booking: राज्य में बस यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है. सरकार उनके लिए एक सुविधाजनक पहल की शुरूआत करने जा रही है. उन्हें अब टिकट के लिए नकद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बिहार सरकार ने बस सेवा को पूरी तरह कैशलेस बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अगस्त महीने से पूरे राज्य में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू होने जा रही है. इसके लिए परिवहन विभाग और केनरा बैंक के साथ साझेदारी की गई है.

बीएसआरटीसी और केनरा बैंक के बीच समझौता

इसी क्रम में आज (शनिवार) बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) और केनरा बैंक के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया जाएगा. कार्यक्रम में राज्य की परिवहन मंत्री शीला मंडल, अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह और बीएसआरटीसी के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा भी उपस्थित रहेंगे.

अगस्त से शुरू होगी ऑनलाइन टिकटिंग सेवा

इस एमओयू पर हस्ताक्षऱ के बाद यात्रियों को अगस्त से राज्य में संचालित सभी सरकारी और पीपीपी मोड की बसों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके लिए केनरा बैंक की ओर से बसों में स्वचालित किराया संग्रहण मशीनें दी जाएंगी, ताकि डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिले.

लॉन्च होगा नई ई-टिकटिंग सॉफ्टवेयर

जानकारी के अनुसार इस पहल के तहत एक नया ई-टिकटिंग सॉफ्टवेयर भी लॉन्च किया जाएगा. जिससे यात्री मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश के हर कोने से कर सकेंगे टिकट बुकिंग

राज्य परिवहन विभाग की यह योजना बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) की तर्ज पर तैयार की गई है. इस नई व्यवस्था में यात्री देश के किसी भी हिस्से से बिहार की बसों का टिकट बुक कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: जरूरी खबर: 21 दिनों में बनवा लें जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नहीं तो भरना होगा जुर्माना

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel