– स्नातक स्तरीय पदों के लिए 1481 पदों पर होगी बहाली
-कार्यालय परिचारी के लिए 3727 पदों पर होगी बहालीसंवाददाता, पटना
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. कार्यालय परिचारी और स्नातक स्तरीय पदों के लिए कुल 5208 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. परिचारी के लिए 25 अगस्त से 26 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, स्नातक स्तरीय पदों के लिए 18 अगस्त से 17 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किये जायेंगे. स्नातक स्तरीय के लिए 1481 पदों पर बहाली होगी. इसमें सामान्य प्रशासन विभाग में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 1064 पदों पर भर्ती की जायेगी. योजना सहायक के 88, कनीय सांख्यिकी सहायक के पांच, डेटा एंट्री ऑपरेटर के एक, अंकेक्षक के 125, अंकेक्षक सहयोग समितियों के 198 पदों पर बहाली की जायेगी.सबसे अधिक पशु एवं मत्स्य संधान विभाग में 1138 और भवन निर्माण विभाग में 500 परिचारी होंगे नियुक्त:
वहीं, बीएसएससी ने कार्यालय परिचारी के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. इसमें कुल 3727 पद भरे जायेंगे. इसमें निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग में कार्यालय परिचारी के 203, श्रम संसाधान विभाग में 52, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में 79, योजना एवं विकास विभाग में 11, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में 13, निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण में 37, पथ निर्माण विभाग में 26 पदों पर बहाली की जायेगी. इसी तरह सामान्य प्रशासन विभाग में 21, लघु जल संसाधन विभाग में 15, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग में 11, वाणिज्य कर विभाग में 18, अंकेक्षण निदेशालय वित्त विभाग में 28, उद्योग विभाग मे छह, परिवहन विभाग में 37 पदों पर नियुक्ति होगी. पशु एवं मत्स्य संधान विभाग में 1138, भवन निर्माण विभाग में 500, नगर विकास एवं आवास विभाग में 10, गव्य विकास निदेशालय में 26, निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण में पांच, श्रम संसाधन विभाग में चार, बिहार राज्य योजना पर्षद में 12, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 29 पदों पर नियुक्ति होगी. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में चार, गन्ना उद्योग विभाग में 13, जल संसाधन विभाग में 62, मुख्य अभियंता विभाग में दो, पंचायती राज विभाग में चार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में 17, सहकारिता विभाग में 79, विज्ञान प्रावेधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में तीन पदों पर नियुक्ति होगी. गन्ना उद्योग विभाग में 176, योजना एवं विकास विभाग में 93, गृह विभाग अभियोजन निदेशालय में 40, स्वास्थ्य विभाग में 16, समाज कल्याण विभाग में चार, पशु एवं मत्स्य संधान विभाग में सात, ग्रामीण कार्य विभाग में 42, समाहरणालय भागलपुर में 111 पदों पर नियुक्ति होगी. समाहरणालय मुजफ्फरपुर में 100, समाहरणालय अरवल में 22, समाहरणालय कटिहार में 58, समाहरणालय नालंदा में 57, समाहरणालय रोहतास में 40, समाहरणालय खगड़िया में 35, समाहरणालय किशनगंज में 24, समाहरणालय बक्सर में 23, समाहरणालय पटना में 221, समाहरणालय भोजपुर में 51, समाहरणालय जमुई में 14, समाहरणालय बेगूसराय में 108, समाहरणालय जहानाबाद में पांच, आयुक्त कार्यालय भागलपुर प्रमंडल में नौ, आयुक्त कार्यालय पटना प्रमंडल में छह पदों नियुक्त की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है