24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीटीएससी स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, 30 जुलाई से ऑनलाइन होगी परीक्षा

परीक्षा 30, 31 जुलाई व एक अगस्त को दो पालियों में और तीन अगस्त को द्वितीय पाली में बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित की जायेगी.

संवाददाता, पटना

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) ने स्वास्थ्य विभाग, बिहार के अंतर्गत स्टाफ नर्स के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित प्रतियोगिता परीक्षा (सीबीटी) की तिथियों की घोषणा कर दी है. परीक्षा 30, 31 जुलाई व एक अगस्त को दो पालियों में और तीन अगस्त को द्वितीय पाली में बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित की जायेगी. परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड और अन्य आवश्यक सूचनाएं आयोग की वेबसाइट www.btsc.bihar.gov.in पर जल्द ही जारी की जायेंगी.

एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले होगा जारी

बीटीएससी की ओर से जारी डिटेल के मुताबिक एडमिट कार्ड की सूचना ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जायेगी. सभी आवेदनकर्ताओं के प्रवेशपत्र परीक्षा से कुछ दिन पूर्व ऑनलाइन डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाये जायेंगे. इस भर्ती परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 120 मिनट यानी कि दो घंटे का समय प्रदान किया जायेगा. प्रश्न पत्र हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा. प्रश्नपत्र में सवाल जनरल नर्सिंग व मिडवाइफरी (जीएनएम) स्तरीय पाठ्यक्रम के आधार पर पूछे जायेंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को एक अंक प्रदान किया जायेगा. ध्यान रखें कि इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है. प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की कटौती की जायेगी. इसलिए अभ्यर्थियों को जिन प्रश्नों का उत्तर न आता हो, उस पर तुक्का लगाने से बचें. इस भर्ती के जरिये बीटीएससी की ओर से कुल 11389 पदों पर नियुक्तियां की जायेंगी. कुल पदों में से 35 फीसदी पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel