24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bullet Train Bihar: इन दमदार खूबियों के साथ बिहार में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, जानकर रह जायेंगे दंग !

Bullet Train Bihar: बिहार के लोगों को अब बुलेट ट्रेन की सौगात भी मिलने वाली है, जिसे लेकर लोग काफी ज्यादा उत्साहित हैं. बता दें कि, बिहार में शुरू होने वाली बुलेट ट्रेन में कई खूबियां मिलने वाली है. लोगों को कंफर्ट के साथ लग्जरी भी मिलेगी.

Bullet Train Bihar: बिहारवासियों को जल्द ही बुलेट ट्रेन की सौगात मिलने वाली है, जिसको लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं. बुलेट ट्रेन का नाम सुनते ही लोगों के मन में कंफर्ट और लग्जरी की छवि आती है. बता दें कि, बिहार में शुरू होने वाली बुलेट ट्रेन में कई खूबियां मिलने वाली है. वैसे तो, देश में बुलेट ट्रेन हाई स्पीड में चलने वाली ट्रेन के रूप में जानी जाती है. 

काफी कम समय में घंटों की यात्रा होगी पूरी

लेकिन, इसके अन्य खासियत की बात करें तो, बुलेट ट्रेन को 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के लिए डिजाइन की जाती है. जिससे लोगों के समय की काफी ज्यादा बचत हो जाती है. इधर, दूसरी ओर अगर बुलेट ट्रेन की अन्य सुविधाओं पर गौर की जाए तो, हाई स्पीड के अलावा इसकी सीटिंग काफी कंफर्टेबल होती है. इसके अलावा बेहतरीन टॉयलेट और अन्य सुविधाओं के चलते इसमें सफर करना काफी आरामदायक होता है.

बुलेट ट्रेन में सुरक्षा प्रणालियां और तकनीकें भी शामिल

बता दें कि, बेहद ही कम समय में घंटों का सफर बुलेट ट्रेन के जरिये पूरा किया जा सकता है. इसके साथ ही बुलेट ट्रेनों में सुरक्षा प्रणालियां और तकनीकें भी शामिल होती हैं, जैसे कि स्वचालित ब्रेक और टकराव को लेकर अलर्ट दी जाती है, जिससे की इस ट्रेन की सुरक्षा और बढ़ जाती है. यह एक खास वजह है, जिससे सफर करने वाले यात्री बेफिक्र होकर यात्रा करते हैं. बता दें कि, यह ट्रेन पर्यावरण के अनुकूल भी माना जाता है. दरअसल, बुलेट ट्रेन कम ऊर्जा का उपयोग करती है, जिससे कार्बन का उत्सर्जन भी कम होता है.

Also Read: Bihar Crime: संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से सोने के बिस्किट और गहनों की तस्करी, बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel