23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : श्रावणी मेले को लेकर देवघर व सुल्तानगंज के लिए चलेंगी बसें

श्रावणी मेले को लेकर बिहार राज्य परिवहन निगम पटना से सुल्तानगंज और देवघर के लिए विशेष बस सेवा शुरू करने जा रहा है. सुल्तानगंज के लिए 300 रुपये और देवघर के लिए 425 रुपये किराया तय किया गया है.

पटना. श्रावणी मेले को लेकर बिहार राज्य परिवहन निगम द्वारा पटना से सुल्तानगंज और देवघर के लिए विशेष बस सेवा शुरू करने जा रहा है. सावन के महीने में झारखंड जाने वाली बसों में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार ये टू-बाय-टू नॉन एसी बसें प्रतिदिन रात 9 बजे पटना के गांधी मैदान स्थित बांकीपुर बस स्टैंड से खुलेंगी. ये नालंदा और भागलपुर होते हुए सुल्तानगंज और फिर देवघर पहुंचेंगी. वहीं, देवघर से भी ये बसें हर रात 9 बजे खुलेंगी. यात्रियों को टिकट की सुविधा गांधी मैदान स्थित काउंटर के अलावा ऑनलाइन रेडबस पोर्टल पर भी उपलब्ध करायी गयी है. पटना से सुल्तानगंज तक 300 रुपये और पटना से देवघर तक 425 रुपये किराया तय किया गया है.फिलहाल इस सेवा को लेकर उच्चस्तरीय बैठकें जारी हैं. सूत्रों के अनुसार रविवार से इस विशेष सेवा का विधिवत संचालन शुरू कर दिया जायेगा.

बिहार में बस यात्रा अब होगी कैशलेस

परिवहन विभाग अब लोगों को कैशलेस सफर प्रदान करने की ओर कदम बढ़ा रहा है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम और केनरा बैंक के बीच शनिवार को पटना के होटल मौर्या में एमओयू साइन होगा. इस समझौते के बाद यात्रियों को अगस्त महीने से राज्य में संचालित सभी सरकारी और पीपीपी मोड की बसों के टिकट ऑनलाइन बुक करने की सुविधा मिल सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel