24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिक्स लेन होगा बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे, DPR जल्द, बिहार के इन फोरलेन सड़कों के टेंडर की भी आयी जानकारी…

बिहार के 5 सड़क प्रोजेक्ट के फोर लेनिंग का टेंडर जल्द निकलने वाला है. बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा जिसकी डीपीआर जल्द रेडी होगी. इसकी जानकारी पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद दी है.

बिहार में कई फोरलेन और सिक्सलेन सड़क प्रोजेक्ट का काम तेजी से शुरू होने वाला है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मुलाकात की है. केंद्रीय मंत्री से बिहार के नेशनल हाइवे के संबंध में उन्होंने मुलाकात की और वस्तुस्थिति से अवगत कराया है. एनएच के पांच प्रोजेक्ट की फोर लेनिंग के लिए जल्द ही अब टेंडर निकलने वाला है. इसकी जानकारी बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री ने दी है.

मंत्री नितिन नवीन और नितिन गडकरी की मुलाकात

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि राज्य में लंबित एनएच परियोजनाओं का काम जल्द ही होगा. इसका भरोसा केंद्रीय मंत्री ने दिया है. साथ ही वार्षिक कार्ययोजना 2025-26 की जल्द स्वीकृति का भी आश्वासन उन्होंने दिया. कुछ योजनाओं की डीपीआर निर्माण की प्रक्रिया में है.

ALSO READ: तेजप्रताप यादव ने पायलट के तौर पर राष्ट्रसेवा की जतायी इच्छा, लालू के बेटे ने लाइसेंस दिखाया तो आए ये रिएक्शन…

बिहार की सड़कों के लिए क्या मिला आश्वासन

मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने पीएम पैकेज 2015 के तहत NH322 और NH-333A के साथ ही NH 1335(भागलपुर-बलझोर), पटना रिंग रोड के पूर्वी भाग का फोर और सिक्स लेनिंग सड़क निर्माण के लिए जल्द टेंडर कराने का आश्वासन भी मिला है. सड़कों के फोर और सिक्स लेन निर्माण का जल्द ही टेंडर जारी करने का निर्देश NHAI को दे दिया गया है.

बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे सिक्स लेन बनेगा

मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे सिक्स लेन बनेगा और इसका डीपीआर जल्द बनेगा. मंत्री ने बताया कि दीदारगंज से सरिस्ताबाद तक एलिवेटेड सड़क परियोजना एवं कई राष्ट्रीय उच्च पथों के फोर और सिक्स लेन चौड़ीकरण सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel