बक्सर के गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या पटना के पारस अस्पताल में घुसकर पांच शूटरों ने बीते दिनों कर दी. मुख्य शूटर पटना का बादशाह है. पुलिस इस हत्याकांड में लिप्त शूटरों समेत तमाम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. चंदन पैरोल पर जेल से बाहर आया था. जिस दिन उसे जेल वापस लौटना था उससे एक दिन पहले ही उसे मौत के घाट उतार दिया गया. शूटरों को सोशल मीडिया पर चंदन के तमाम अपडेट मिल रहे थे. जिससे उसतक पहुंचना और उसकी गतिविधि पर नजर रखना आसान हो गया था.
चंदन मिश्रा जेल से आते ही सोशल मीडिया पर हो गया था एक्टिव
चंदन मिश्रा जेल से बाहर आया तो सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हो गया था. उसके कुछ दोस्त लगातार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे थे. चंदन इलाज करवाने पटना एम्स भी अपने दोस्तों के साथ पहुंचा था. इस दौरान उसके एक दोस्त ने उसके साथ वीडियो बनाया और रील बनाकर वायरल कर दिया. चंदन मिश्रा ने इसे अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया. अपने दोस्तों के साथ खाना खाते, टहलते हुए उसने पांच रील्स सोशल मीडिया पर डाले थे.
ALSO READ: बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली का सबकुछ हो गया क्लियर, जानिए अधिक खपत की तो कितना आएगा बिल…
शूटर बादशाह ने भी अपलोड किया रील्स
इधर चंदन मिश्रा की हत्या का प्लान कर रहे शूटरों की नजर भी चंदन के फेसबुक आइडी समेत सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर थी. एक रील वायरल है जिसमें मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह पानी की बोतल लेकर कार के पास खड़ा है और पानी पी रहा है. बादशाह ने अपने फेसबुक पेज पर उस रील को शेयर किया है. लोकेशन उसी पारस अस्पताल के पास का है जहां शूटरों ने चंदन मिश्रा की हत्या गोली मारकर की है.


अस्पताल से भी वीडियो जारी करते रहे चंदन के दोस्त
चंदन जब पारस अस्पताल में भर्ती हुआ तो उसके कुछ दोस्तों ने वहां के भी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए. चंदन के परिजन लगातार वीडियो पोस्ट करके तमाम जानकारी शेयर कर रहे थे. बुधवार की सुबह चंदन के ऑपरेशन होने की जानकारी भी लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से ही मिली.


वीडियो से मिली जानकारी और कमरे तक पहुंच गए शूटर
पुलिस की मानें तो सोशल मीडिया पर लगातार जानकारी शेयर होने पर अपराधियों को पता लग गया था कि चंदन पारस अस्पताल के कमरा नंबर 209 में भर्ती है. जिसके बाद रणनीति बनाकर पांच शूटर कमरा नंबर 209 तक गए और बेड पर लेटे चंदन को गोलियों से भूनकर फरार हो गए.