23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cabinet Meeting: हाइब्रिड मॉडल से बनेगा मुंगेर से भागलपुर तक गंगा पथ, सीएम नीतीश ने दी हरी झंडी

Cabinet Meeting: नीतीश सरकार की आज कैबिनेट बैठक हुई है. इस बैठक में कुल 30 एजेंडों पर मुहर लगी है. बैठक में सड़क और पुल निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गयी है. पढे़ं पूरी खबर…

Cabinet Meeting: राजधानी पटना में आज यानी मंगलवार को सीएम नीतीश की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में कुल 30 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी है. जिसमें मुंगेर और भागलपुर जिले में गंगा पथ निर्माण और बख्तियारपुर से ताजपुर को जोड़ने वाली गंगा नदी पर फोर लेन पुल और फोर लेन पहुंच पथ के लिए राशि स्वीकृत की गयी है. इसके अलावा चार डॉक्टरों को भी बर्खास्त करने का फैसला लिया गया है. 

मुंगेर के सफियाबाद से भागलपुर के सबर तक गंगा पथ

बता दें, बिहार सरकार ने पथ निर्माण विभाग की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को हरी झंडी दी है. मुंगेर (सफियाबाद–बरियारपुर–धोरघट–सुलतानगंज) गंगा पथ परियोजना की कुल लंबाई 42.00 किमी है, जिसके निर्माण के लिए HAM मॉडल पर 511980.00 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है. इसके अलावा सुलतानगंज–भागलपुर–सबर (40.80 किमी) गंगा पथ परियोजना के लिए भी HAM मॉडल पर 484983.00 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है.

HAM मॉडल क्या है?

HAM का फुल फॉर्म होता है हाइब्रिड एन्युटी मॉडल. जिसका मतलब है सड़क निर्माण और राजमार्ग परियोजनाओं के लिए एक ऐसा मॉडल, जिसमें सरकार और निजी क्षेत्र मिलकर काम करते हैं. इस मॉडल में, सरकार पूरे प्रोजेक्ट लागत का 40% हिस्सा खर्च करती है और बाकी का 60% हिस्सा प्राइवेट कंपनियों को उठाना होता है.

कैबिनेट मीटिंग में इन एजेंडों पर लगी मुहर

नए पुल और पहुंच पथ को भी हरी झंडी

वहीं PPP (public private partnership) के तहत DBFOT मोड पर भागलपुर से ताजपुर को जोड़ने वाली गंगा नदी पर फोरलेन पुल ( जिसकी लंबााई 5.51 किमी) और फोरलेन पहुंच पथ (कुल लंबाई 45.393 किमी) परियोजना के लिए कुल 3923.00 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी मिली है. इसमें 634.95 करोड़ रुपये अतिरिक्त वन टाइम फंड इंफ्यूजन, 85.50 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण, 114.98 करोड़ रुपये बेस ऑफ स्कोप और अन्य में राशि शामिल है.

ALSO READ: “मुझे हारना मंजूर है, लेकिन खेल बड़ा खेलूंगी”, रोजगार सेवक की हत्यारी पत्नी को नहीं है पति के मर्डर का अफसोस

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel