Cabinet Meeting: मंगलवार यानी आज नीतीश सरकार की कैबिनेट बैठक हुई है. बैठक में कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगायी गई. सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बिहारवासियों को कई विकास परियोजनाओं की सौगात मिली. इन परियोजनाओं का सीधा असर आम लोगों को मिलेगा. इसके अलावा नीतीश सरकार ने तीन अधिकारियों के संविदा विस्तार और पुनर्नियोजन को मंजूरी दी है. तीन अधिकारियों का कार्यकाल बढ़ाया गया है.
बता दें, राज्य सरकार ने तीन वरिष्ठ अधिकारियों के संविदा विस्तार और पुनर्नियोजन को मंजूरी दी है. यह निर्णय अलग-अलग विभागों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इन तीन विभागों के अधिकारियों का कार्यकाल बढ़ाया गया है-
1. बिहार विधान सभा सचिवालय
संसदीय कार्य विभाग की अधिसूचना के अनुसार, बिहार विधान सभा सचिवालय के निदेशक राजीव कुमार का संविदा आधारित नियोजन कल यानी 30 जून 2025 को समाप्त हो गया था. अब इस बैठक में सरकार ने उन्हें फिर से एक साल के लिए 1 जुलाई 2025 से 30 जून 2026 तक निदेशक के पद पर संविदा के आधार पर नियुक्त करने की स्वीकृति दी है.
2. गृह विभाग
बिहार के सेवानिवृत्त अपर पुलिस अधीक्षक विशेष कार्य बल रामाकान्त प्रसाद की संविदा के आधार पर पुनर्नियुक्ति की अवधि को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. अब वे 30 जून 2026 तक इस पद पर बने रहेंगे.
3. निगरानी विभाग
विशेष निगरानी इकाई, बिहार पटना में पुलिस उप-महानिरीक्षक के एक खाली पोस्ट पर वर्तमान में कार्यरत विकास कुमार को उनके रिटायरमेंट के बाद संविदा के आधार पर एक बार फिर नियोजित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है.
ALSO READ: Vande Bharat: बिहार के एक और शहर को मिलेगी वंदे भारत की सौगात, नया टाइम टेबल आया सामने