पटना सिटी. सोमवार की देर रात पटना साहिब और गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर बिजली मिस्त्री 35 वर्षीय ओम मेहता का शव मिला. परिजन पहुंचे और शव को घर ले आये इसी बीच मेहंदीगंज थाना पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है बिजली मिस्त्री ओम ने जाने देने से पहले एक वीडियो बनाया था जो वायरल हो रहा है. वीडियो में ओम कर रहा है कि मेरा दोस्त मोहित गद्दार है, गम खा रहे हैं, अब जीने की ताकत नहीं है. मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं. बच्चों की देखभाल भाई करना, ऐसा संदेश देते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. अपर थानाध्यक्ष ने वायरल वीडियो की जानकारी से इंकार किया है.
घर में आकर की थी मारपीट
मेहंदीगंज थाना के मंशा राम अखाड़ा मुरतुजीगंज निवासी रामा मेहता के 35 वर्षीय पुत्र ओम मेहता बिजली मिस्त्री का काम करता है. पत्नी अंजू देवी का कहना है कि सोमवार रात कुछ लोग घर में आकर मेरे और बच्चों के साथ मारपीट की. फिर पति की बंद कमरे में पिटाई की है. पत्नी का आरोप दोस्त मोहित पर है. मृतक के परिजन पवन कुमार ने बताया कि ओम के पेट पर मोबाइल रखा था, जो इस बात का प्रतीक है, कि हत्या की गयी है. हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट से मौत होने की बात प्रथम दृष्टया सामने आ रही है. परिजनों ने बताया कि ओम के दो बच्चे हैं. घटना से एक रात पहले वो देवघर वैद्यनाथधाम जाने की तैयारी कर रहा था. फिर ऐसा क्या हुआ कि उसे जान देनी पड़ गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है