संवाददाता, पटना नीट एसएस (सुपर स्पेशियलिटी) 2024 के स्कोर के आधार पर काउंसेलिंग के माध्यम से भरी जाने वाली खाली सीटों के योग्यता प्रतिशत को खत्म कर दिया है. इस संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नोटिस जारी कर दिया है. स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए के लिए कटऑफ अंक को कम करने के साथ यह निर्णय लिया गया है कि स्पेशियलिटी डिग्री (एमडी, एमएस, डीएनबी) वाले जो भी अभ्यर्थी नीट एसएस 2024 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग ले सकते हैं. इस निर्णय का उद्देश्य चिकित्सा संस्थानों में शेष सुपर स्पेशियलिटी सीटों को भरना है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार सभी उम्मीदवार जो पात्र एमडी, एमएस, डीएनबी डिग्री के साथ नीट एसएस 2024 परीक्षा में शामिल हुए थे, अब अपने स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग ले सकते हैं. एनबीइएमएस ने स्पष्ट किया है कि प्रश्नपत्र के लिए पहले घोषित समूह-विशिष्ट रैंक अपरिवर्तित रहेंगे. उम्मीदवारों की पात्रता अनंतिम है, जो दस्तावेजों के सत्यापन, फेस आइडी, बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण और नीट-एसएस 2024 सूचना बुलेटिन में निर्दिष्ट मानदंडों की पूर्ति पर निर्भर है. सुपर स्पेशियलिटी पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीइएमएस) द्वारा 29 और 30 मार्च को आयोजित की गयी थी, जिसका परिणाम 25 अप्रैल को जारी किया गया था. सहायता के लिए, उम्मीदवार एनबीइएमएस से 011-45593000 पर संपर्क कर सकते हैं या पोर्टल: exam.natboard.edu.in/communication.php के माध्यम से प्रश्न पूछ सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है