22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तत्कालीन धनरूआ थानाध्यक्ष व अवर निरीक्षक सहित कई सिपाही पर केस

patna news: मसौढ़ी. धनरूआ थाना के बिरंचीपर निवासी मयंक चौधरी के लंबे संघर्ष के बाद तीन साल बाद स्थानीय व्यवहार न्यायालय के आदेश पर धनरूआ थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह व अवर निरीक्षक विकास कुमार व सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार के अलावा दर्जन भर सिपाही पर प्राथमिकी दर्ज कराने में सफलता मिल पायी.

मसौढ़ी. धनरूआ थाना के बिरंचीपर निवासी मयंक चौधरी के लंबे संघर्ष के बाद तीन साल बाद स्थानीय व्यवहार न्यायालय के आदेश पर धनरूआ थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह व अवर निरीक्षक विकास कुमार व सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार के अलावा दर्जन भर सिपाही पर प्राथमिकी दर्ज कराने में सफलता मिल पायी. गौरतलब है कि वर्ष 2022 के 24 अगस्त की रात्रि तत्कालीन थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह व अवर निरीक्षक विकास कुमार व सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार व एक अन्य के अलावा दस से 15 की संख्या में रहे पुलिसबल मयंक चौधरी के बिरंचीपर घर पर पहुंच दरवाजा खुलवाने के बाद मयंक के पिता समेत अन्य परिजन को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की. जब इसकी शिकायत डीएसपी से की गयी तो डीएसपी के आदेश पर पिता को छोड़ तो दिया गया लेकिन थाना पर जबरन लिखवाया गया कि सिर खुद की गलती से फूट गया है. इस मामले को लेकर बड़े अधिकारियों तक गुहार लगायी लेकिन कहीं से इंसाफ न मिलता देख स्थानीय व्यवहार न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया गया, जहां न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए धनरूआ पुलिस को आवेदन में वर्णित पुलिस कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. इसके बाद धनरूआ थाना में प्राथमिकी दर्ज हो पायी. धनरूआ थानाध्यक्ष शुभेन्द्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel