संवाददाता, पटना
भारतीय प्रबंध संस्थानों में एडमिशन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2025 की तिथि जारी कर दी गयी है. परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित होगी. कैट में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू हो जायेगी. आवेदन की अंतिम तिथि 13 सितंबर शाम पांच बजे तक है. एडमिट कार्ड पांच नवंबर को जारी कर दिया जायेगा. कैट का रिजल्ट जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में जारी किया जायेगा. यह परीक्षा तीन सत्रों में कंप्यूटर आधारित होगी. इस परीक्षा के माध्यम से आइआइएम के अलावा कई गैर आइआइएम संस्थान भी अपने विभिन्न मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में प्रवेश देते हैं. इस साल आइआइएम कोझिकोड कैट का आयोजन करेगा. टाइम पटना के डायरेक्टर सुधीर सिंह ने बताया कि कैट 2025 के लिए कोई आयु सीमा तय नहीं की गयी है. किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति कैट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है, बशर्तें शैक्षिक मानदंड पूरे हों. ज्यादातर मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए अनिवार्य कैट परीक्षा में प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है, उम्मीदवार जितनी बार चाहें, पात्रता मानदंडों को पूरा करके परीक्षा दे सकते हैं. उनकी स्नातक डिग्री यूजीसी, एआइसीटीइ या भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से होनी चाहिए. विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://limcat.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.इस बार 170 शहरों में कैट का होगा आयोजन
कैट 2025 में आवेदन के लिए सामान्य, इडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 2600 रुपये शुल्क निर्धारित है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 1300 रुपये है. एक अभ्यर्थी चाहे जितनी भी आइआइएम में आवेदन करें, उन्हें शुल्क केवल एक बार देना होगा. एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जायेगा. इस वर्ष कैट का आयोजन देशभर के लगभग 170 शहरों में किया जायेगा. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपनी प्राथमिकता के अनुसार पांच परीक्षा शहरों का चयन करने का विकल्प मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है