24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBI Raid: सीबीआई ने IRS अधिकारी सहित दो को किया गिरफ्तार, फेसलेस टैक्स योजना को फेल करने की थी साजिश

CBI Raid: केंद्र सरकार की पारदर्शी टैक्स व्यवस्था फेसलेस योजना को विफल करने की साजिश में CBI ने आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी और उनके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई रिश्वतखोरी के ठोस सबूत मिलने के बाद की गई है.

CBI Raid: पारदर्शी और भ्रष्टाचार-मुक्त कर व्यवस्था के उद्देश्य से शुरू की गई केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी फेसलेस टैक्स असेसमेंट योजना को कमजोर करने की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने आयकर विभाग के उप आयुक्त विजेंद्र और उनके सहयोगी, पश्चिम चंपारण निवासी दिनेश कुमार अग्रवाल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब है कि दिनेश कुमार अग्रवाल वही हैं जिन्होंने वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ा था. अब उन पर गंभीर आरोप है कि वे विजेंद्र के साथ मिलकर बड़े टैक्स मामलों में रिश्वत के बदले अनुकूल निर्धारण आदेश दिलाने की डील कर रहे थे.

18 ठिकानों पर छापेमारी में मिले अहम सबूत

CBI ने इस मामले में पहले ही 6 फरवरी को दिल्ली, मुंबई, ठाणे, पश्चिम चंपारण, बेंगलुरु और केरल के कोट्टायम में छापेमारी की थी. इस दौरान टीम को कई आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डाटा और रिश्वत के पुख्ता सबूत मिले थे.

CBI ने आयकर विभाग से मिली शिकायत के आधार पर जांच शुरू की थी. जांच में सामने आया कि आरोपी अधिकारी और उनके नेटवर्क के चार्टर्ड अकाउंटेंट, इंस्पेक्टर और अन्य सहयोगी मिलकर इस ‘फेसलेस’ योजना की आत्मा के खिलाफ काम कर रहे थे.

पारदर्शिता को धक्का, रिश्वतखोरी का खेल

भारत सरकार की फेसलेस योजना का मकसद था कि टैक्स निर्धारण में किसी भी प्रकार का व्यक्तिगत संपर्क न हो, जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगे. लेकिन IRS अधिकारी विजेंद्र और दिनेश कुमार अग्रवाल इस पारदर्शिता को धता बताते हुए टैक्सदाताओं से मोटी रकम वसूल रहे थे.

आरोपियों पर दर्ज हुआ केस, कोर्ट में पेशी

CBI ने उप आयुक्त विजेंद्र, दो आयकर इंस्पेक्टर, 5 चार्टर्ड अकाउंटेंट, दिनेश अग्रवाल और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून और भारतीय दंड संहिता की धाराओं में केस दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आगे की कार्रवाई जारी है.

Also Read: आतंकियों की तलाश में पटना में छापेमारी, स्केच से मिलते हुलिए वाले तीन युवक हिरासत में

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel