24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBI: रेलवे की विभागीय परीक्षा में पेपर लीक, सीबीआइ के खुलासा के बाद कई गिरफ्तार

CBI: सीबीआइ को प्रकरण की भनक मिली और उसने अपनी कार्रवाई प्रारंभ की और इन लोको पायलटों को 3-4 मार्च, 2025 की रात को प्रश्न पत्रों की प्रतियों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. अब तक इस मामले में 26 रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है.

CBI: पटना. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने पूर्व मध्य रेलवे की विभागीय परीक्षा के पेपर लीक का खुलासा किया है. गुप्ता सूचना के आधार पर सीबीआइ की टीम ने तीन और चार मार्च की मध्य रात्रि को विशेष अभियान चलाया और पेपर लीक प्रकरण तक पहुंची. मध्य रात्रि को सीबीआइ ने तीन स्थानों पर जांच की और इस दौरान 17 अभ्यर्थियों के पास हाथ से लिखे प्रश्न पत्रों की फोटोकापी पायी गयी.जिसके बाद एक सीनियर डीइइ और आठ अन्य रेलवे अधिकारियों तथा अज्ञात अभ्यर्थी और अज्ञात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.जबकि 26 रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है.

मुख्य लोको निरीक्षकों के पदों के लिए विभागीय परीक्षा

सूत्रों के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे ने चार मार्च, 2025 को मुख्य लोको निरीक्षकों के पदों के लिए विभागीय परीक्षा निर्धारित की थी.सीनियर डीइइ को परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी थी.उन्होंने अपने हाथ से अंग्रेजी में प्रश्न लिखे और कथित तौर पर इसे एक लोको पायलट को दिया था, जिसने इसे हिंदी में अनुवाद किया.इसके बाद प्रश्न पत्र को एक ओएस (ट्रेनिंग) को दिया.

जांच और कार्रवाई के दौरान 1.17 करोड़ भी बरामद

सूत्र बताते हैं कि ओएस (ट्रेनिंग) ने कथित तौर पर इसे कुछ अन्य रेलवे कर्मचारियों के माध्यम से उम्मीदवारों को दिया.जिसके बाद पैसे लेकर यह प्रश्न पत्र 17 विभागीय उम्मीदवार जो वर्तमान में लोको पायलट के रूप में काम कर रहे हैं उन्हें दिये गये. इस बीच सीबीआइ को प्रकरण की भनक मिली और उसने अपनी कार्रवाई प्रारंभ की और इन लोको पायलटों को 3-4 मार्च, 2025 की रात को प्रश्न पत्रों की प्रतियों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. अब तक इस मामले में 26 रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है.

एक करोड़ से अधिक की राशि बरामद

सीबीआइ ने अपनी जांच और कार्रवाई के दौरान 1.17 करोड़ रुपये भी बरामद किए हैं. यह रकम प्रश्नपत्र लीक करने के लिए उम्मीदवारों से वसूली गयी थी .हाथ से लिखे प्रश्नपत्रों के साथ-साथ उनकी फोटोकापी भी जब्त कर ली गयी और इन प्रश्नपत्रों का मिलान मूल, वास्तविक प्रश्नपत्र से किया गया और पाया गया कि वे मेल खाते हैं. इस मामले में जांच अभी जारी है.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel