CBI Raid in Bihar: रक्सौल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को पटना से आयी सीबीआई की टीम ने पार्सल कार्यालय में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान बुकिंग क्लर्क बीरेश कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद बीरेश की निशानदेही पर सीबीआई की टीम ने समस्तीपुर से रक्सौल के वाणिज्य अधीक्षक माणिक चन्द्र को भी गिरफ्तार किया है. रेलवे की तरफ से दोनों को निलंबित किया गया है.
20 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ाया
सीबीआई के अनुसार एक स्थानीय व्यवसायी ने शिकायत की थी कि रक्सौल रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वाणिज्य अधीक्षक माणिक चंद्र पार्सल बुकिंग के लिए उनसे 90 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. इसके बाद मामले के सत्यापन के बाद मंगलवार को उन्हें 20 हजार रुपये देना था. जबकि शेष राशि उन्हें बाद में देनी थी. जानकारी मिलने के बाद इसी बीच सीबीआई की टीम भी रक्सौल पहुंच गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ऐसे हुई गिरफ्तारी
सीबीआई की डीएसपी रूबी कुमारी ने जानकारी दी कि व्यवसायी ने रक्सौल स्टेशन पहुंचकर वाणिज्य अधीक्षक से फोन पर बात कर रुपये देने को कहा. वाणिज्य अधीक्षक ने कहा कि वह बाहर है इसलिए बुकिंग क्लर्क को रुपये दे दीजिए. वह पे फोन पर रुपये डाल देगा. तभी बुकिंग क्लर्क के रुपये लेते ही सीबीआई टीम ने उसे दबोच लिया. इस बारे में डीएसपी ने बताया कि बुकिंग क्लर्क के पकड़े जाने के बाद समस्तीपुर से वाणिज्य अधीक्षक मानिकचंद्र को भी गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में वाहन मालिक 3 महीने में कर लें ये काम, वरना रद्द हो जाएंगे DL और RC