27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIT Patna में सीबीआई की रेड, PMO से जुड़ा है मामला, मचा हड़कंप

IIT Patna CBI Raid: होली के दिन बिहार की राजधानी पटना में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) की टीम ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology) पटना के परिसर में छापेमारी की.

IIT Patna CBI Raid: पटना में सीबीआई की टीम ने आईआईटी कैंपस में छापेमारी की है. होली के दिन हुई इस रेड से हड़कंप मच गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पटना के आईआईटी संस्थान में सीबीआई की टीम ने लगभग चार घंटे तक छापेमारी की. बताया जा रहा है कि दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने अपने साथ कई महत्वपूर्ण फाइलें और दस्तावेज ले गई.

नियम के विरुद्ध चल रहा था ऑनलाइन कोर्स

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने यह छापेमारी आईआईटी पटना में चल रहे एक ऑनलाइन कोर्स में कथित अनियमितताओं की शिकायतों के बाद की है. इस बारे में कई छात्रों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र और ईमेल के माध्यम से इस गड़बड़ी की शिकायत की थी. छात्रों ने मेल और पत्र में आरोप लगाया था कि यहां ऑनलाइन कोर्स नियमों के विरुद्ध चलाया जा रहा है.

IIT प्रशासन और सीबीआई ने नहीं दिया आधिकारिक बयान

कुछ छात्रों ने छह महीने पहले प्रधानमंत्री कार्यालय में इस गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद अब केंद्रीय एजेंसी ने मामले की जांच शुरू कर दी. चार घंटे चली रेड के बाद भी इस मामले पर IIT प्रशासन या सीबीआई के किसी भी ऑफिसर ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें: बनगांव की विख्यात घुमौर होली में बरसे रंग-गुलाल, देश में भाईचारे का प्रतीक

इसे भी पढ़ें: Bhumi Survey: नीतीश सरकार ने बढ़ाई जमीन सर्वे की समय सीमा, दिसंबर 2026 तक होगा सर्वेक्षण, जानें लेटेस्ट अपडेट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel