Patna News: पटना में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आयकर विभाग में रिश्वतखोरी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. मंगलवार शाम पटना हाईकोर्ट के पीछे की गली में सीबीआई की टीम ने छापेमारी कर आयकर विभाग के सहायक आयुक्त आदित्य सौरभ, इंस्पेक्टर मनीष कुमार मंकज और मल्टी टास्किंग स्टाफ शुभम राज को दो लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
IRS अधिकारी हैं गिरफ्तार आदित्य सौरभ
गिरफ्तार आदित्य सौरभ 2021 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी हैं. इन तीनों पर हैदराबाद की एक मल्टीनेशनल कंपनी से 3 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है. CBI की टीम ने जाल बिछाकर जैसे ही इन्हें 2 लाख रुपये की पहली किस्त लेते पकड़ा, आयकर विभाग में हड़कंप मच गया.
सूत्रों के मुताबिक, CBI को आयकर अधिकारियों द्वारा कंपनियों से अवैध वसूली करने की शिकायतें मिल रही थीं. शिकायत की पुष्टि होते ही एजेंसी ने पूरी योजना के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा
गिरफ्तार अधिकारियों से पूछताछ जारी है. तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा. इस कार्रवाई से पटना के आयकर कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल है. सीबीआई की पूछताछ में और भी कई बड़े नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है. यह गिरफ्तारी भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
Also Read: Bihar Rain Alert: बिहार के इन 8 जिलों में अगले तीन घंटे में होगी भयंकर बारिश! IMD ने जारी की चेतावनी