संवाददाता, पटना
सीबीएसइ की ओर से वर्ष 2025-26 में 10वीं और 12वीं में बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को सर्कुलर जारी कर 75 उपस्थिति को अनिवार्य बताया गया है. बोर्ड की ओर से सूचित किया गया है कि बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति होनी चाहिए. उपस्थिति पूरी न होने पर विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने से रोका जा सकता है. बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर में बताया गया है कि मेडिकल इमरजेंसी, नेशनल और इंटरनेशनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाले व अन्य कारण की लिखित विवरण और दस्तावेज देने वाले विद्यार्थियों को न्यूनतम उपस्थिति में 25 प्रतिशत की छूट दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है