संवाददाता, पटना
सीबीएसइ ने 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन कॉपी, मार्क्स वेरिफिकेशन और री-इवैल्युएशन की तिथि जारी कर दी है. हालांकि अभी तक सीबीएसइ ने 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया है. सीबीएसइ आठ अगस्त से पहले नतीजे जारी कर देगा. जो छात्र सीबीएसइ 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे, वे अब cbse.gov.in पर जाकर इन सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि सीबीएसइ ने कक्षा 12वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट एक अगस्त को जारी किया था, जिसमें कुल 53,201 छात्र पास हुए. लड़कियों का पास प्रतिशत 41.35% और लड़कों का 36.69% रहा. कक्षा 10वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जायेगा.आवेदन 18 से 19 अगस्त तक
12वीं के लिए स्टूडेंट्स स्कैन कॉपी के लिए आवेदन छह से सात अगस्त तक कर सकते हैं. मार्क्स वेरिफिकेशन और री-इवैल्युएशन के लिए आवेदन 13 से 14 अगस्त तक कर सकते हैं. 10वीं के स्टूडेंट्स स्कैन कॉपी के लिए आवेदन आठ से नौ अगस्त तक कर सकते हैं. वेरिफिकेशन और री-इवैल्युएशन के लिए आवेदन 18 से 19 अगस्त तक कर सकते हैं. बोर्ड ने कहा है कि केवल वही छात्र मार्क्स वेरिफिकेशन या री-इवैल्युएशन के लिए पात्र होंगे, जो पहले स्कैन कॉपी के लिए आवेदन करेंगे. री-इवैल्युएशन के बाद अगर अंक घटते या बढ़ते हैं, तो वही अंतिम माने जायेंगे. नयी मार्कशीट जारी होने पर पुरानी मार्कशीट को बोर्ड को वापस करना अनिवार्य होगा. आवेदन केवल स्टूडेंट्स स्वयं करेंगे, किसी साइबर कैफे या थर्ड पार्टी के माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.100 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क लिया जायेगा:
स्कैन कॉपी प्राप्त करने के लिए 12वीं के स्टूडेंट्स को 700 रुपये प्रति विषय और कक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स को 500 रुपये प्रति विषय का शुल्क देना होगा. मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए 10वीं और 12वीं दोनों के स्टूडेंट्स को 500 रुपये प्रति विषय का भुगतान करना होगा. वहीं, री-इवैल्युएशन के लिए दोनों कक्षाओं के स्टूडेंट्स से 100 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है