संवाददाता, पटना
सीबीएसइ की ओर से शहर के गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में सितंबर माह में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजित किया जाना है. इस सम्मेलन की मेजबानी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पटना (सीबीएसइ) की ओर से की जायेगी. इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के साथ ही विदेश में चल रहे सीबीएसइ से एफिलिएटेड स्कूलों के प्राचार्य और शिक्षक भाग लेंगे. सीबीएसइ के पदाधिकारियों के मुताबिक इस राष्ट्रीय शिक्षक सम्मेलन में स्टेम ( विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियिरिंग और गणित) शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर देने के साथ ही इसमें शिक्षकों को भी दक्ष बनाने के लिए विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें देश के विभिन्न राज्यों से आये शिक्षक स्कूलों में स्टेम शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए क्या बेहतर उपाय कर सकते हैं इस पर अपने विचार साझा करेंगे. इसके साथ विभिन्न राज्यों में किस तरह से स्कूलों में स्टेम शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए क्लासरूम की पढ़ाई में किस मॉडल का इस्तेमाल किया जा रहा है, इससे भी अन्य शिक्षकों को अवगत करायेंगे. राष्ट्रीय शिक्षक सम्मेलन 12 और 13 सितंबर को आयोजित होगा. इस राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए इच्छुक प्राचार्य और शिक्षक 18 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है