24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश के साथ ही दुनिया में सीबीएसइ अपनी गुणवत्ता से बना रहा अलग पहचान : धर्मेंद्र प्रधान

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) 2020 की पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2025 का आयोजन किया गया.

सीबीएसइ पटना के नये क्षेत्रीय कार्यालय का हुआ शुभारंभ

संवाददाता, पटना

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) 2020 की पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2025 का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीबीएसइ पटना के क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारंभ ऑनलाइन मोड में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया. इस अवसर पर उन्होंने सीबीएसइ बोर्ड के बेहतर प्रदर्शन और शिक्षकों के प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि यही वजह है कि बोर्ड देश के साथ विदेशों में भी अपनी अलग पहचान स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा कि एनइपी के पांच वर्ष होने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और अपनी संस्कृति से जुड़कर पढ़ाई के महत्व को उजागर किया. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करना है. इस दिशा में एनइपी का बड़ा अहम किरदार होगा. शहर के घुड़दौड़ रोड स्थित सीबीएसइ के नये क्षेत्रीय कार्यालय के शिलापट्ट का अनावरण सीबीएसइ के सीओइ रवि प्रकाश, रीजनल ऑफिसर अनिल कपूर, डिप्टी सेक्रेटरी गोपाल लाल यादव और बाल्डविन एकेडमी के प्राचार्य डॉ राजीव रंजन ने किया. इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य भी मौजूद रहे.

नये भवन में कॉन्फ्रेंस हॉल और प्रशिक्षण की भी मिलेगी सुविधा

सीबीएसइ का नया क्षेत्रीय कार्यालय 2.4 एकड़ एरिया में फैला है. इस दो मंजिला भवन में अत्याधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है. नये भवन को 47.5 करोड़ रुपये की लगात से तैयार किया गया है. नये भवन में बोर्ड से जुड़े कार्यों के लिए अलग-अलग आठ काउंटर बनाये गये हैं. इसके साथ ही शिक्षकों के लिए अत्याधुनिक कॉन्फ्रेंस हॉल ट्रेनिंग एरिया भी बनाये गये हैं. नये भवन में लोगों की सुविधा के लिए दो हाइस्पीड लिफ्ट भी लगायी गयी है. इसके साथ ही शिक्षकों की सुविधा के लिए आधुनिक लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की गयी है. कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए नये भवन में व्यायामशाला भी स्थापित है. नये भवन में कर्मियों और अभिभावकों की गाड़ियों की पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है. बेली रोड स्थित पुराने कार्यालय में अभिभावकों को गाड़ियां पार्क करने में काफी परेशानी होती थी. नये भवन में उत्तर पुस्तिका रखने के लिए अलग से कक्ष बनाया गया है. इससे पहले बोर्ड की ओर से विभिन्न स्कूलों में उत्तरपुस्तिका रखने की व्यवस्था की जाती थी. इसके साथ ही नये भवन में विभिन्न पदाधिकारियों के लिए अलग-अलग चैंबर बनाया गया है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel