संवाददाता, पटना
सीबीएसइ की ओर से 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया. कुल 38.36% विद्यार्थी पास हुए हैं. इस बार सप्लीमेंट्री परीक्षा में कुल 1,43, 881 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,38,666 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में कुल 53201 विद्यार्थी पास हुए हैं. बोर्ड की ओर से 15 जुलाई को परीक्षा आयोजित की गयी थी. परीक्षा 963 सेंटर पर आयोजित की गयी थी. सप्लीमेंट्री परीक्षा में लड़कियों की पास प्रतिशत 41.35 और लड़कों की पास प्रतिशत 36.79 प्रतिशत दर्ज किया गया. वहीं सीडब्ल्यूएसएसन कैटेगरी के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 50.18 प्रतिशत रहा. अगर कोई विद्यार्थी सप्लीमेंट्री परीक्षा के मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं तो अगले वर्ष आयोजित होने वाली बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है