23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीबीएसइ का सैंपल पेपर जारी, मार्किंग स्कीम भी किया साझा

सीबीएसइ की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं का सैंपल पेपर शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए जारी कर दिया गया है.

संवाददाता, पटना

सीबीएसइ की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं का सैंपल पेपर शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए जारी कर दिया गया है. सैंपल पेपर के साथ मार्किंग स्कीम भी जारी कर दी गयी है. विद्यार्थी सीबीएसइ की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर क्लिक कर सैंपल पेपर देख सकते हैं. बोर्ड की ओर से वर्ष 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में सैंपल पेपर दिये गये क्वेश्चन पैटर्न और मार्किंग स्कीम पर आधारित ही सवाल पूछे जायेंगे. विद्यार्थी बोर्ड द्वारा जारी किये गये सैंपल पेपर को डाउनलोड कर परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि वर्ष 2024-25 की मार्किंग स्कीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए मार्किंग स्कीम समान रहेगी. बोर्ड की ओर से जारी विभिन्न विषयों के सैंपल पेपर इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषा में साझा किया गया है. सैंपल पेपर में जेनरल इंस्ट्रक्शन, अधिकतम अंक और सेक्शन वाइज मार्क्स के पैटर्न भी साझा किये गये हैं. मार्किंग स्कीम में सभी प्रमुख विषय जैसे अंग्रेजी, गणित, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, लेखा, व्यावसायिक अध्ययन, कंप्यूटर अनुप्रयोग, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान सहित अन्य विषयों को शामिल किया गया है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel