संवाददाता, पटना:
सीबीएसइ पैरेंटिंग संबंधी चर्चा 26 जुलाई को करेगा. कार्यक्रम का विषय ‘छात्रों के स्वास्थ्य और विकास के लिए पालन-पोषण’ रखा गया है. इसका आयोजन पटना में किया जायेगा, जिसमें पटना क्षेत्र के सीबीएसइ से संबद्ध स्कूलों के प्रधानाचार्यों, उप-प्रधानाचार्यों, परामर्शदाताओं और स्वास्थ्य शिक्षकों को उपस्थित होना होगा. छात्रों के अच्छे स्वास्थ्य और विकास को ध्यान में रखते हुए सीबीएसइ ने पैरेंटिंग संबंधी चर्चा का आयोजन किया है. कार्यशाला में बाल सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य, अभिभावकों और बच्चों के बीच संवाद, मनोवैज्ञानिक विकास और अनुशासन तथा सहानुभूति के बीच संतुलन जैसे विभिन्न क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा. इसका उद्देश्य स्कूलों और अभिभावकों को छात्रों का समर्थन करने के लिए मिलकर काम करने में मदद करना है.डीएवी पब्लिक स्कूल बीएसइबी कॉलोनी में होगा कार्यक्रम
यह सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक डीएवी पब्लिक स्कूल, बीएसइबी पटना में आयोजित किया जायेगा. प्रतिभागियों को सुबह 9:30 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा. आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोई पंजीकरण शुल्क नहीं है. आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि इच्छुक प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य, परामर्शदाता, स्वास्थ्य शिक्षक आधिकारिक सूचना में दिये गये लिंक के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं. भागीदारी सीमित होगी और पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी. चयनित प्रतिभागियों को पुष्टिकरण इमेल भेजे जायेंगे. यह ओरिएंटेशन प्रोग्राम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) 2020 में निर्धारित उद्देश्यों के अनुरूप, स्कूल-अभिभावक सहयोग को मजबूत करने के लिए सीबीएसइ के चल रहे प्रयास का हिस्सा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है