27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Police: केंद्रीय चयन पर्षद ने जारी किया बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट, 21391 अभ्यर्थी चयनित

Bihar Police: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस सिपाही भर्ती का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया. इसमें 21391 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसमें 11178 महिलाएं और आठ ट्रांसजेंडर शामिल हैं.

Bihar Police, अनुज शर्मा, पटना: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने पुलिस मुख्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत 21391 सिपाही पदों पर अंतिम चयन सूची जारी कर दी गयी है. इस भर्ती के लिए 17.87 लाख युवाओं ने आवेदन किया था, जिनमें से 11.95 लाख ने लिखित परीक्षा दी थी. इनमें से 1.07 लाख को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. पीइटी में 86,539 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 21,391 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन हुआ.

कब देना होगा योगदान

इनमें बिहार पुलिस के लिए 19958 और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP) के लिए 1433 उम्मीदवारों को स्थान मिला है. 30 गृहरक्षक और 68 स्वतंत्रता सेनानी आश्रित भी चयनितों में शामिल हैं. इनको एक जून से 30 जून के बीच संबंधित इकाई में योगदान देना होगा. इसके लिए आवश्यक दस्तावेज और निर्देश पर्षद की वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर उपलब्ध हैं. नियुक्ति से पहले चरित्र सत्यापन और चिकित्सीय परीक्षण संबंधित नियुक्ति प्राधिकारों द्वारा किया जायेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

किस वर्ग से कितने चयनित

श्रेणी चयन
अनारक्षित 8556
इडब्लूएस 2140
पिछड़ा वर्ग 2570
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 3842
अनुसूचित जाति 3400
अनुसूचित जनजाति 228
पिछड़े वर्गों की महिलाएं 655

19838 सिपाहियों की बहाली प्रक्रिया तेज

बिहार पुलिस में 19,838 सिपाहियों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. अब तक इसके लिए 17 लाख से अधिक आवेदन आये हैं. पर्षद अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत इतनी बड़ी संख्या में आये आवेदनों की समीक्षा और स्क्रूटनी हो रही है.

समीक्षा पूरी होने पर आगामी कुछ महीनों में लिखित परीक्षा होगी. आवेदकों की संख्या को देखते हुए परीक्षा कई चरणों में हो सकती है. अभ्यर्थियों से पर्षद की वेबसाइट पर अपडेट लेते रहने की अपील की गयी है.

इसे भी पढ़ें: जयमाला के टाइम दुल्हन को देख थर-थर कांपने लगा दूल्हा, थाने में हुआ हैरान करने वाला खुलासा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel