संवाददाता,पटना जेडी वीमेंस कॉलेज के मुख्य ऑडिटोरियम में मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाणपत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर कॉलेज में मां प्रेमा फाउंडेशन की ओर से चल रहे मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण प्राप्त कर रही तीसरे बैच के 50 छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया. प्रमाण पत्र वितरण करते हुए कुलपति प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मिथिला पेंटिंग हमारी लोक कला को वैश्विक स्तर तक पहुंचा रहा है. महाविद्यालय की प्रधानाचार्या प्रो मीरा कुमारी ने कहा कि ढाई वर्षों से छात्राओं को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो रेखा मिश्रा ने कहा कि यह लोककला वर्तमान में पूरे विश्व में प्रचलित हो चुकी है. इससे डिमांड भी बढ़ेंगी. कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक स्मृति ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन फाउंडेशन की सीइओ ज्योति ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है