23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: इस स्कॉर्पियो में हैं गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपी, शूटर ‘बादशाह’ को भी पटना ला रही STF

Chandan Mishra Murder Case: गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी 'बादशाह' समेत 4 चार आरोपियों को एसटीएफ पटना ला रही है. इसका वीडियो भी सामने आया है. कड़ी सुरक्षा के बीच सभी आरोपियों को पटना लाया जा रहा है.

Chandan Mishra Murder Case: गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड के चार आरोपियों को बंगाल से हिरासत में लिया गया. जिसके बाद अब चारों आरोपियों को एसटीएफ की टीम पटना ला रही है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि, कड़ी सुरक्षा के बीच स्कॉर्पियों में मुख्य शूटर ‘बादशाह’ समेत 4 चार आरोपियों को पटना लाया जा रहा है. वीडियो में देखा गया कि, एसटीएफ सभी आरोपियों के साथ झारखंड के धनबाद से निकल चुकी है. जिसके बाद जल्द ही पटना भी पहुंच जायेगी.

इस तरह पुलिस ने की कार्रवाई

पटना पुलिस की ओर से बताया गया कि, चंदन मिश्रा की अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर अलग-अलग जगहों पर भाग गए थे. जांच शुरू करते हुए पटना पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की और कई लोगों से पूछताछ की. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. जिसके बाद कोलकाता पुलिस की मदद से मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ ‘बादशाह’ समेत 4 चार आरोपियों को कोलकाता में हिरासत में लिया गया.

निशु खान के घर रची गई थी साजिश

इसी बीच चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक निशु खान है, जो इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले तौसीफ ‘बादशाह’ का रिश्तेदार बताया जा रहा है. निशु खान को लेकर पटना पुलिस की ओर से बताया गया कि, निशु खान के ही आवास पर पूरी हत्या की साजिश रची गई थी. लेकिन, मीडिया से बातचीत के दौरान निशु खान ने इन आरोपों से इनकार किया. निशु खान का कहना है कि, वह इस साजिश का हिस्सा नहीं है. किसने यह साजिश रची और कितना पैसा खर्च किया गया, इसे लेकर भी जानकारी उसके पास नहीं है.

पटना के अस्पताल में हुई थी हत्या

बता दें, चंदन मिश्रा 3 जुलाई को पेरोल पर बाहर आया था और 18 जुलाई तक उसे दोबारा जेल लौटना था. लेकिन, 17 जुलाई को अस्पताल में दिनदहाड़े उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस आरा, बक्सर, गया और झारखंड के कई हिस्सों में लगातार छापेमारी कर रही थी. जिसके बाद 4 आरोपियों को हिसरात में लेने की पुष्टि पटना पुलिस की ओर से की गई.

Also Read: पटना में खतरे के निशान को पार कर बह रही गंगा, कई इलाकों में तेजी से फैल रहा पानी, हाई अलर्ट

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel