संवाददाता, पटना : कटिहार के एक युवक से एक लड़की ने पहले दोस्ती की और फिर प्रेम जाल में फंसाया और शादी करने का झांसा देकर 3.50 लाख रुपये की ठगी कर ली. युवक ने उस युवती के खिलाफ में सचिवालय थाने में केस दर्ज करा दिया है और युवती से अपनी जान का खतरा भी बताया है. युवक ने पुलिस को यह भी जानकारी दी है कि युवती की पाकिस्तान व तुर्की से भी है. साथ ही उसका संबंध असामाजिक तत्वों के साथ ही राजनेताओं से भी है. वह किसी भी समय मेरी हत्या करवा सकती है. इधर, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
पटना एयरपोर्ट से पटना जंक्शन जाने के क्रम में टोटो में हुई थी मुलाकात
युवक कुछ दिनों पहले बिहार के बाहर से प्लेन से पटना एयरपोर्ट पहुंचा था. इसके बाद वह कटिहार जाने के लिए पटना एयरपोर्ट से टोटो से पटना जंक्शन आने लगा. उसी टोटो में युवती बैठी हुई थी. उन दोनों की दोस्ती हो गयी और उसने मोबाइल नंबर ले लिया. इसके बाद वह उससे बात करने लगा और एक दिन प्यार का इजहार कर दिया. उसने समझा कि सही में युवती को प्यार हो गया है. इसके बाद वह प्रतिदिन रात-रात भर बात करती थी. इसी दौरान उसने पटना मिलने के लिए बुलाया और 80 हजार रुपये मांगे. इस पर उसे दे दिये. इसके बाद उसने शादी करने का झांसा दिया और फिर से पैसे मांगे, जो उसे दे दिया. कई बार मां के इलाज व अन्य कारणों की जानकारी देकर उसने करीब 3.50 लाख रुपये की ठगी कर ली. बाद में पता चला कि वह युवती काफी शातिर है और वह कई नामों से जानी जाती है. इसके बाद उससे संबंध तोड़ लिया और पैसे की मांग की तो उसने जान से मारने की धमकी दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है